Pakistan vs Australia: विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे दौरे से पहले पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद बाबर आजम ने पाकिस्तान की कप्तानी छोड़ दी थी और उसके बाद अब जाकर इस टीम के नए कप्तान के नाम की घोषणा की गई। रिजवान बतौर कप्तान अपनी पहली सीरीज ऑस्ट्रेलिया में कंगारू टीम के खिलाफ खेलेगी। अब टीम का कप्तान बनने के बाद रिजवान ने इस दौरे को लेकर कभी बातें की और कहा कि इस बार ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराएंगे।
ऑस्ट्रेलिया में हमें दिक्कत हुई है
हाल ही में पाकिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को 3 मैचोंं की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया और इसके बाद पाकिस्तान की टीम का हौसला बुलंद है। इस टेस्ट सीरीज में मिली जीत के बाद रिजवान का मानना है कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया को उनकी धरती पर हराने में सफल हो सकती है। पीसीबी ने एक वीडियो रिलीज किया है जिसमें रिजवान कह रहे हैं कि इसमें कोई शक नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया में हमें दिक्कत हुई है, क्योंकि जब आप पीछे का रिकॉर्ड देखेंगे तो रिजल्ट हमें ये बताता है कि हमें वहां मुश्किल हुई है, लेकिन इस बार जो टीम वहां जा रही है उससे उम्मीद रखें।
ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराएंगे
रिजवान ने आगे कहा कि लास्ट सीरीज जब हमने ऑस्ट्रेलिया में खेली थी तो ऐसा ही था कि हम हर मैच जीतने वाले हैं, लेकिन बिल्कुल क्लोज जाकर हम हारे हैं। हमने कुछ चीजें जो नोटिस की है वहां पर जाने के बाद हमें उस पर काम करने की जरूरत है। हमें हर चीज को सकारात्मक तरीके से लेने की जरूरत है और बार हम ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराएंगे। आपको बता दें कि 32 साल के रिजवान ने साल 2020 में पाकिस्तान टेस्ट टीम की कप्तानी दो मैचों में न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान की थी जब बाबर आजम चोटिल हो गए थे, लेकिन सीमित प्रारूप में वो पहली बार इस टीम की कप्तानी करने जा रहे हैं।