Pakistan vs Australia ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के 18वें मैच में शुक्रवार, 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हरा दिया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रन बनाए। डेविड वॉर्नर 163 और मिचेल मार्श 121 रन को छोड़कर कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज नहीं चला। मार्श और वॉर्नर जबतक क्रीज पर थे, ऐसा लग रहा था कंगारू टीम 400 का स्कोर बनाएगी, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। शाहीन अफरीदी ने 5 विकेट लिए। हारिस रऊफ ने 8 ओवर में 83 रन देकर 3 विकेट लिए। पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवर में 305 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक ने 70 और अब्दुल्लाह शफीक ने 64 रन बनाए। एडम जम्पा ने 4 विकेट लिए। पैट कमिंस और मार्कस स्टोइनिस को 2-2 विकेट मिले। पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 345 रन का टारगेट चेज किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा नहीं हो सका। पाकिस्तान ने शादाब खान को ड्रॉप करके उसामा मीर को मौका दिया। ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया। पाकिस्तान की टीम 4 में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में 5वें नंबर पर पहुंच गी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई। पढ़ें पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच का बॉल टू बॉल स्कोर
ICC Cricket World Cup, 2023
Australia
367/9 (50.0)
Pakistan
305 (45.3)
Match Ended ( Day – Match 18 )
Australia beat Pakistan by 62 runs
Pakistan vs Australia,World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया की टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंची
हारिस रऊफ की पहले ओवर में कुटाई हुई। उन्होंने 24 रन दिए। ऑस्ट्रेलिया ने 9 ओवर में बगैर विकेट के 67 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 33 और मिचेल मार्श 27 रन बनाकर क्रीज पर।
शाहीन अफरीदी की गेंद पर उसामा मीर ने डेविड वॉर्नर का मिड ऑन पर आसान कैच छोड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने 5 ओवर में बगैर विकेट के 27 रन बना लिए हैं। मिचेल मार्श 14 और डेविड वॉर्नर 11 रन बनाकर क्रीज पर।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श क्रीज पर। शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। डेविड वॉर्नर के पैड पर गेंद लगी। ऑनफील्ड अंपयार ने नॉट आउट दिया। गेंद ने बल्ले का किनारा लिया था। पाकिस्तान ने पहली ही गेंद पर रिव्यू गंवा दिया। वॉर्नर ने तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर खाता खोला। शाहीन ने मार्श को लेग स्टंप के बाहर गेंद की। कैच की अपील हुई। अंपायर ने नॉट आउट दिया। पाकिस्तान ने रिव्यू नहीं लिया। मार्श ने अगली गेंद पर छक्का लगाया। पाकिस्तान का स्कोर 1 ओवर के बाद 7 रन बगैर विकेट के नुकसान पर। वॉर्नर 1 और मार्श 6 रन बनाकर क्रीज पर।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस , ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस , मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड।
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया गया है। उन्होंने शादाब खान को ड्रॉप करके उस्मान मीर को मौका दिया है।
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। बाबर ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे। पिच अच्छी दिख रही है। हमने यहां कुछ प्रैक्टिस सेशन किए हैं। हमें उम्मीद आज अच्चा करेंगे। बल्लेबाजी में बेहतर करना होगा।’
पाकिस्तान इस मुकाबले में अहमदाबाद में भारत के खिलाफ सात विकेट की हार के बाद उतरेगा लेकिन कमिंस विरोधी टीम को हल्के में लेने को तैयार नहीं है।
विश्व कप में अब तक ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं किया है और कप्तान पैट कमिंस ने उम्मीद जताई कि शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ उनके बल्लेबाज अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन करेंगे।
भारत और दक्षिण अफ्रीका से मिली हार ने ऑस्ट्रेलिया को ऐसी स्थिति में पहुंचा दिया है जिसके वह आदी नहीं है । एक और हार सेमीफाइनल की उनकी राह मुश्किल कर सकती है ।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम उल -हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस राऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कारी, जोश इंगलिस, शॉन एबट, एश्टोन एगर, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा, मिचेल स्टार्क ।
वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड 69-34 का है और 50 ओवरों के विश्व कप में आस्ट्रेलिया ने छह मैच जीते जबकि चार हारे हें ।
वर्ल्ड कप में आज 18वां मैच खेला जाएगा जिसमें पाकिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से होने वाला है। यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
Pakistan vs Australia,World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों को विश्व कप शुरू होने से पहले प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अब कहानी कुछ और ही दिखाई दे रही है। पाकिस्तान ने 3 मैच खेले हैं और 2 जीते हैं, लेकिन वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से कोसों दूर है। इस बीचऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैच खेले हैं और सिर्फ एक जीता है। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का ऐसा प्रदर्शन चौंकाने वाला है। विश्व कप 2023 में दोनों टीमों में कुछ समानताएं हैं। दोनों टीमें भारत की मजबूत गेंदबाजी लाइनअप के सामने सस्ते में सिमट गईं।ऑस्ट्रेलिया 199 रन पर आउट हुआ तो वहीं पाकिस्तान 191 रन पर आउट हो गया। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का 10 मुकाबलों में आमना-सामना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया 6-4 से आगे है। वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया 69 मैच जीती है तो वहीं 34 में हार का सामना करना पड़ा है।