Pakistan vs Australia ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के 18वें मैच में शुक्रवार, 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हरा दिया। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रन बनाए। डेविड वॉर्नर 163 और मिचेल मार्श 121 रन को छोड़कर कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज नहीं चला। मार्श और वॉर्नर जबतक क्रीज पर थे, ऐसा लग रहा था कंगारू टीम 400 का स्कोर बनाएगी, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। शाहीन अफरीदी ने 5 विकेट लिए। हारिस रऊफ ने 8 ओवर में 83 रन देकर 3 विकेट लिए। पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवर में 305 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक ने 70 और अब्दुल्लाह शफीक ने 64 रन बनाए। एडम जम्पा ने 4 विकेट लिए। पैट कमिंस और मार्कस स्टोइनिस को 2-2 विकेट मिले। पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 345 रन का टारगेट चेज किया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा नहीं हो सका। पाकिस्तान ने शादाब खान को ड्रॉप करके उसामा मीर को मौका दिया। ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया। पाकिस्तान की टीम 4 में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में 5वें नंबर पर पहुंच गी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई। पढ़ें पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच का बॉल टू बॉल स्कोर

Match Ended

ICC Cricket World Cup, 2023

Australia 
367/9 (50.0)

vs

Pakistan  
305 (45.3)

Match Ended ( Day – Match 18 )
Australia beat Pakistan by 62 runs

Live Updates

Pakistan vs Australia,World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया की टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंची

22:11 (IST) 20 Oct 2023
PAK vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 62 रन से हरा दिया है। शाहीन अफरीदी के तौर पर आखिरी विकेट गिरा। पैट कमिंस को विकेट मिला। हारिस रऊफ बगैर खाता खोले नाबाद रहे। पाकिस्तान की टीम 45.3 ओवर में 305 रन पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से इमाम उल हक ने 70 और अब्दुल्लाह शफीक ने 64 रन बनाए। एडम जम्पा ने 4 विकेट लिए। पैट कमिंस और मार्कस स्टोइनिस को 2-2 विकेट मिले।

21:56 (IST) 20 Oct 2023
PAK vs AUS Live: मोहम्मद नवाज को एडम जम्पा ने आउट किया

मोहम्मद नवाज को एडम जम्पा ने आउट करके चौथा विकेट लिया। शाहीन अफरीदी बैगर खाता खोले क्रीज पर। पाकिस्तान का सोर 43 ओवर में 8 विकेट पर 287 रन। 42 गेंद पर 81 रन की दरकार। हसन अली नए बल्लेबाज के तौर पर हसन अली क्रीज पर।

21:44 (IST) 20 Oct 2023
PAK vs AUS Live: मोहम्मद रिजवान आउट

मोहम्मद रिजवान 46 रन बनाकर आउट। एडम जम्पा को विकेट मिला। मोहम्मद नवाज 2 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 40.5 ओवर में 6 विकेट पर 274 रन। जीत के लिए 55 गेंद 94 रन चाहिए। नए बल्लेबाज उसामा मीर हैं।

21:36 (IST) 20 Oct 2023
PAK vs AUS Live: पाकिस्तान को 5वां झटका लगा

पाकिस्तान को 5वां झटका लगा है। इफ्तिखार अहमद 26 रन बनाकर आउट। एडम जम्पा को विकेट मिला। मोहम्मद रिजवान 43 रन बनाकर क्रीज। मोहम्मद नवाज नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 38.5 ओवर में 5 विकेट पर 269 रन। जीत के लिए 66 गेंद पर 99 रन चाहिए।

21:12 (IST) 20 Oct 2023
PAK vs AUS Live: पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा

पाकिस्तान का चौथा विकेट साउद शकील के रूप में गिरा। उन्होंने 31 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 30 रन बनाए और उन्हें पैट कमिंस ने स्टाइनिस के हाथों कैच आउट करवाया। पाकिस्तान की टीम ने 34.2 ओवर में 4 विकेट पर 232 रन बनाए। मो. रिजवान 34 रन पर खेल रहे हैं जबकि क्रीज पर अब इफ्तिखार अहमद आए हैं।

20:56 (IST) 20 Oct 2023
PAK vs AUS Live: 30 ओवर का खेल खत्म, पाकिस्तान के तीन विकेट गिरे

पाकिस्तान की पारी के 30 ओवर खत्म हो गए हैं और इस टीम ने अब तक तीन विकेट गंवा दिए हैं जबकि इसका स्कोर 200 रन हो चुका है। अभी मो. रिजवान खेल रहे हैं जो 21 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि उनका साथ निभा रहे साउद शकील 15 रन पर नाबाद हैं। इस टीम को जीत के लिए अभी 120 गेंदों पर 201 रन बनाने हैं।

20:33 (IST) 20 Oct 2023
PAK vs AUS Live: पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, कप्तान बाबर हुए आउट

पाकिस्तान ने तीसरा विकेट कप्तान बाबर आजम के रूप में गंवा दिया। वह 14 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 18 रन बनाकर आउट हो गए। मो. रिजवान अभी 14 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले बाबर आजम ने इस मैच में निराश किया और बड़ी पारी खेलने से चूक गए और उनका विकेट एजम जंपा ने लिया।

20:29 (IST) 20 Oct 2023
PAK vs AUS Live: इमाम उल हक आउट हुए

इमाम उल हक काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन स्टाइनिस ने उनका काम 70 रन पर तमाम कर दिया। इस टीम ने 25 ओवर में 2 विकेट पर 169 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कप्तान बाबर आजम और मो. रिजवान डटे हुए हैं।

20:07 (IST) 20 Oct 2023
PAK vs AUS Live: पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा

पाकिस्तान का पहला विकेट अबदुल्लाह शफीक के रूप में गिरा जिन्होंने 2 छक्के और 7 चौकों की मदद से 64 रन बनाए और उन्हें स्टायनिस ने आउट किया। इस टीम ने 21.3 ओवर में एक विकेट पर 139 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अब कप्तान बाबर आजम आए हैं और उनके साथ इमाम हैं जो 63 रन बनाकर नाबाद हैं।

19:57 (IST) 20 Oct 2023
PAK vs AUS Live: इमाम उल हक ने भी लगाया अर्धशतक

पाकिस्तानी ओपनर बल्लेबाज इमाम ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और वह अबदुल्ला के साथ पहले विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी कर चुके हैं। 20 ओवर का खेल खत्म होने के बाद इस टीम ने बिना किसी नुकसान के 131 रन बना लिए हैं। कंगारू टीम के गेंदबाज पूरी तरह से फीके दिख रहे हैं।

19:49 (IST) 20 Oct 2023
PAK vs AUS Live: अबदुल्ला शफीक ने लगाया अर्धशतक

पाकिस्तानी ओपनर बल्लेबाज अबदुल्ला शफीक ने अर्धशतक लगा दिया और पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार पहुंच गया। इमाम उल हक भी अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रे्लिया को विकेट की तलाश है जो फिलहाल पूरी होती नहीं दिख रही है।

19:40 (IST) 20 Oct 2023
PAK vs AUS Live: 15 ओवर का खेल खत्म, पाकिस्तान ने नहीं गंवाया कोई विकेट

पाकिस्तान की टीम के ओपनर बल्लेबाजों ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई है और बाबर आजम की टीम के इस तरह की शुरुआत की जरूरत भी थी। इस टीम को जीत के लिए 368 रन का बड़ा टारगेट मिला है और यहां तक पहुंचने के लिए इसी तरह की शुरुआत की जरूरत थी। 15 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है और पाकिस्तान की टीम ने बिना किसी नुकसान के 94 रन बना लिए हैं और जीत के लिए उसे अभी 274 रन बनाने हैं।

19:16 (IST) 20 Oct 2023
PAK vs AUS Live: पाकिस्तान का स्कोर 50 के पार

पाकिस्तान की टीम का स्कोर 50 के पार हो चुका है और दोनों ओपनर बल्लेबाज बेहद सधे अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। कंगारू गेंदबाज बल्लेबाजी के लिए मुफीद पिच पर ज्यादा प्रभावी साबित नहीं हो रहे हैं। पाकिस्तान ने इस मैच में 10 ओवर का खेल खत्म होने के बाद बिना किसी नुकसान के 59 रन बना चुके हैं।

18:56 (IST) 20 Oct 2023
PAK vs AUS Live: पाकिस्तान की अच्छी शुरुआत, 5 ओवर का खेल खत्म

पाकिस्तान के ओपनर्स ने अपनी टीम को काफी अच्छी शुरुआत दिलाई है और पहले 5 ओवर में इस टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 40 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे इमाम ने 25 रन जबकि अबदुल्ला शफीक ने 10 रन बनाए हैं और दोनों के बीच 40 रन की साझेदारी हो चुकी है।

18:40 (IST) 20 Oct 2023
PAK vs AUS Live: पाकिस्तान की बल्लेबाजी जारी, शफीक और इमाम क्रीज पर

पाकिस्तान को जीत के लिए 368 रन का टारगेट मिला है और इस टीम की पारी की शुरुआत हो चुकी है। पाकिस्तान की तरफ से ओपनिंग करने के लिए क्रीज पर अबदुल्ला शफीक के साथ इमाम उल हक क्रीज पर मौजूद हैं। 2 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और इस टीम ने बिना किसी नुसकान के 12 रन बना लिए हैं।

17:55 (IST) 20 Oct 2023
PAK vs AUS Live: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 368 का टारगेट दिया

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की है। मिचेल स्टार्क को शाहीन अफरीदी ने 2 रन पर पवेलियन भेजा। अगली ही गेंद पर जोश हेजलवुड पवेलियन लौटे। एडम जम्पा क्रीज पर। शाहीन ने लेग साइड के बाहर गेंद की। अगली गेंद पर सिंगल आया। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 367 रन बनाए। पैट कमिंस 6 और एडम जम्पा 9 रन बनाकर नाबाद रहे। डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श को छोड़कर कोई भी कंगारू बल्लेबाज नहीं चला। एक समय लग रहा था कि कंगारू टीम 400 से ऊपर का स्कोर बनाएगी, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाजों ने शानदार वापसी की। पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ 345 रन का टारगेट चेज किया था।

17:45 (IST) 20 Oct 2023
PAK vs AUS Live: मार्नस लाबुशेन को हारिस रऊफ ने पवेलियन भेजा

मार्नस लाबुशेन को हारिस रऊफ ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 8 रन बनाए। पैट कमिंस 3 रन बनाकर क्रीज पर। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 48.3 ओवर में 7 विकेट पर 360 रन। नए बल्लेबाज मिचेल स्टार्क हैं। पैट कमिंस 4 गेंद पर 3 रन बनाकर क्रीज पर।

17:38 (IST) 20 Oct 2023
PAK vs AUS Live Score: मार्कस स्टोइनिस को शाहीन अफरीदी ने पवेलियन भेजा

मार्कस स्टोइनिस को शाहीन अफरीदी ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 21 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 47.1 ओवर में 6 विकेट पर 354 रन। मार्नस लाबुशेन 8 रन बनाकर क्रीज पर। स्टोइनिस और लाबुशेन के बीच 17 गेंद पर 15 रन की साझेदारी हुई।

17:21 (IST) 20 Oct 2023
PAK vs AUS Live Score: जोश इंग्लिस 13 रन बनाकर आउट

जोश इंग्लिस 13 रन बनाकर आउट। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 44.2 ओवर में 5 विकेट पर 339 रन। मार्कस स्टोइनिस 15 रन बनाकर क्रीज पर। मार्नस लाबुशेन नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर।

17:10 (IST) 20 Oct 2023
PAK vs AUS Live Score: डेविड वॉर्नर 123 गेंद पर 163 रन बनाकर आउट

डेविड वॉर्नर 123 गेंद पर 163 रन बनाकर आउट। उन्होंने 14 चौके और 9 छक्के लगाए। मार्कस स्टोइनिस 14 रन बनाकर क्रीज पर। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 42.2 ओवर में 4 विकेट पर 325 रन। स्टोइनिस और वॉर्नर के बीच 25 गेंद पर 41 रन की साझेदारी हुई थी।

17:01 (IST) 20 Oct 2023
PAK vs AUS Live Score: डेविड वॉर्नर ने छक्के से 150 रन पूरे किए

डेविड वॉर्नर ने छक्के से 150 रन पूरे किए। वह 117 गेंद पर 152 रन बनाकर क्रीज पर। मार्क्स स्टोइनिस 5 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 15 गेंद पर 21 रन की साझेदारी हुई। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 40.3 ओवर में 3 विकेट पर 305 रन।

16:50 (IST) 20 Oct 2023
PAK vs AUS Live: स्टीव स्मिथ को उसामा मीर ने पवेलियन भेजा

डेविड वॉर्नर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी। वह 150 रन के करीब हैं। स्टीव स्मिथ को उसामा मीर ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 7 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 38.1 ओवर में 3 विकेट पर 284 रन। स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के बीच 25 गेंद पर 25 रन की साझेदारी हुई।

16:31 (IST) 20 Oct 2023
PAK vs AUS Live: मिचेल मार्श के बाद ग्लेन मैक्सवेल आउट

मिचेल मार्श के आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर आए। आते बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वह आउट हुए। शाहीन अफरीदी ने 2 गेंद पर 2 विकेट ले लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 34 ओवर में 2 विकेट पर 259 रन। डेविड वॉर्नर 124 रन बनाकर क्रीज पर।

16:29 (IST) 20 Oct 2023
PAK vs AUS Live: पाकिस्तान को पहला विकेट 34वें ओवर में मिला

पाकिस्तान को पहला विकेट 34वें ओवर में मिला। शाहीन अफरीदी की गेंद पर उसामा मीर ने इस बार गलती नहीं की। मिचेल मार्श 108 गेंद पर 121 रन बनाकर आउट। डेविड वॉर्नर 95 गेंद पर 124 रन बना लिए हैं। दोनों के बीच 203 गेंद पर 259 रन की साझेदारी।

16:09 (IST) 20 Oct 2023
PAK vs AUS Live: वॉर्नर और मार्श का शतक

डेविड वॉर्नर ने 85 गेंद पर शतक जड़ा। मिचेल मारिश ने 100 गेंद पर शतक जड़ा। वॉर्नर 85 गेंद पर 100 और मार्श 100 गेंद पर 101 रन बनाकर क्रीज पर। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 30.5 ओवर में बगैर विकेट के 214 रन। पाकिस्तानी गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए हैं।

15:54 (IST) 20 Oct 2023
PAK vs AUS Live: पाकिस्तानी गेंदबाजों का हाल बेहाल

ऑस्ट्रेलिया ने 27 ओवर में बगैर विकेट के 185 रन बना लिए हैं। मिचेल मार्श 78 और डेविड वॉर्नर 93 रन बनाकर क्रीज पर। मार्श और वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी कर दी है।

15:32 (IST) 20 Oct 2023
PAK vs AUS Live: डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श क्रीज पर

ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में बगैर विकेट के 149 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर 74 और मिचेल मार्श 64 रन बनाकर क्रीज पर। कंगारू टीम की बल्लेबाजी देखकर लग रहा है कि टीम बड़ा स्कोर खड़ करेगी। पाकिस्तान अबतक 6 गेंदबाजों को आजमा चुका है, लेकिन वॉर्नर और मार्श के आगे सब बेहाल हैं।

15:14 (IST) 20 Oct 2023
PAK vs AUS Live: मिचेल मार्श का लगातार दूसरा अर्धशतक

15वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर मिचेल मार्श ने लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 40 गेंदों 50 रन बनाए। पांचवीं गेंद पर मिचेल मार्श ने 90 मीटर का शानदार छक्का जमाया।

15:07 (IST) 20 Oct 2023
PAK vs AUS Live: हारिस रऊफ का महंगा ओवर

हारिस रऊफ का महंगा ओवर। ओवर की पहली ही गेंद पर वॉर्नर ने फ्लिक करके छक्का जमाया। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल मार्श ने मिड विकेट पर छक्का लगाया। इस ओवर में 16 रन आए।

15:01 (IST) 20 Oct 2023
PAK vs AUS Live: डेविड वॉर्नर का अर्धशतक पूरा

उसामा मीर ने 13वां ओवर डाला। ओवर की तीसरी गेंद पर डेविड वॉर्नर ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही टीम इंडिया का स्कोर भी 100 के पार पहुंच गया है।

Pakistan vs Australia,World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान दोनों को विश्व कप शुरू होने से पहले प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन अब कहानी कुछ और ही दिखाई दे रही है। पाकिस्तान ने 3 मैच खेले हैं और 2 जीते हैं, लेकिन वह अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से कोसों दूर है। इस बीचऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैच खेले हैं और सिर्फ एक जीता है। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का ऐसा प्रदर्शन चौंकाने वाला है। विश्व कप 2023 में दोनों टीमों में कुछ समानताएं हैं। दोनों टीमें भारत की मजबूत गेंदबाजी लाइनअप के सामने सस्ते में सिमट गईं।ऑस्ट्रेलिया 199 रन पर आउट हुआ तो वहीं पाकिस्तान 191 रन पर आउट हो गया। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का 10 मुकाबलों में आमना-सामना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया 6-4 से आगे है। वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान से ऑस्ट्रेलिया 69 मैच जीती है तो वहीं 34 में हार का सामना करना पड़ा है।