पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वकार यूनुस ने पाकिस्तानी टीम के पेस बॉलिंग अटैक को लेकर चिंता जाहिर की है। मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से पहले वकार यूनुस ने एक ऑस्ट्रेलियाई शो में बातचीत के दौरान कहा है कि पर्थ टेस्ट में उन्हें पाकिस्तान का पेस बॉलिंग अटैक कमजोर नजर आया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण में वह धार नहीं दिख रही जिसके लिए हमारी टीम जानी जाती थी।
इस दौरे पर नजर आई कमी
वकार यूनुस ने ‘अराउंड द क्रिकेट शो’ में कहा कि मैं इस टीम की कमजोर कड़ी को लेकर चिंतित हूं। पाकिस्तानी टीम जब भी ऑस्ट्रेलिया आती थी तो हम अपनी तेज गेंदबाजी को लेकर काफी उत्साहित रहते थे, क्योंकि हमारा पेस बॉलिंग अटैक वाकई तगड़ा होता था, लेकिन इस दौरे पर वह कमी नजर आ रही है। हमारे तेज गेंदबाज मध्यम गति के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं।
लोग देखने आते थे पाकिस्तानी गेंदबाजों को- वकार यूनुस
वकार ने कहा कि लोग पाकिस्तानी गेंदबाजों को देखने के लिए आते थे, क्योंकि हमारे गेंदबाज 150 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते थे, लेकिन अब वह गति 140 किमी. प्रति घंटा की दिखती है। वकार यूनुस ने कहा कि मेरी चिंता सिर्फ राष्ट्रीय टीम को लेकर नहीं है बल्कि घरेलू स्तर पर भी अब ऐसे गेंदबाज नहीं नजर आते जो इतनी गति के साथ गेंदबाजी करते हो। हमारे पास कुछ गेंदबाज हैं जो तेज गति से गेंद डालते हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश वह इस सीरीज में नहीं हैं और यही मेरी चिंता है।
पर्थ टेस्ट में 360 रन से हार गई थी पाकिस्तानी टीम
बता दें कि पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तानी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 360 रन से करारी हार मिली थी। पर्थ टेस्ट में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी, खुर्रम शहजाद, आमिर जमाल और फहीम अशरफ ने शायद ही 140 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार वाला आंकड़ा पार किया था। हालांकि दूसरी पारी में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को कुछ असहज महसूस कराया था।