पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान स्टीव स्मिथ की हरकत से खुश नजर नहीं आए। यह वाकया तब हुआ जब दूसरी पारी में मैच के चौथे दिन चाय के बाद बाबर आजम बल्लेबाजी के लिए आए। उस वक्त क्रीज पर बाबर आजम के साथ शान मसूद क्रीज पर थे। जब बाबर आजम बल्लेबाजी के लिए आए तब स्लिप पर खड़े स्टीव स्मिथ ने उन पर कुछ कमेंट किया। स्मिथ के इस कमेंट का जवाब देते हुए बाबर आजम ने अपना बल्ला लगभग उनके हाथ में दे दिया, लेकिन फिर स्मिथ ने मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर उनसे माफी मांगी।

पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में मिली हार, बाबर का खराब प्रदर्शन

बाबर आजम का इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा और दूसरे टेस्ट मैच की दो पारियों में उन्होंने 1 और 41 रन की पारी खेली। वैसे बाबर आजम का साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट में काफी खराब प्रदर्शन रहा है और उन्होंने इस साल टेस्ट क्रिकेट की 10 पारियों में सिर्फ 204 रन बनाए। इस साल वह टेस्ट क्रिकेट में एक अर्धशतक तक भी नहीं लगा पाए। वहीं पाकिस्तान की टीम को कंगारू टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में 79 रन से हरा दिया और तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज में यह टीम 0-2 से पीछे हो गई।

पाकिस्तान ने किया अच्छा प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने कहा कि हमने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन स्टीव स्मिथ और मिचेल मार्श की पारी ने मैच हमसे दूर खींच लिया। हमारी टीम जिस तरह से खेली उससे मैं काफी खुश हूं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इसे बेहतर तरीके से फिनिश किया। मुझे काफी खुशी है कि हमें इस तरह का रोमांचक टेस्ट मैच खेलने को मिला। इस मैच के दौरान बाजी पलटती रही जो कभी हमारे पास तो कभी मेजबान टीम के साथ रही। पैट कमिंस ने काफी अच्छी कप्तानी की और उनकी गेंदबाजी भी शानदार रही। हमें इससे काफी कुछ सीखने को मिलेगा और हम अब आगे की तरफ देख रहे हैं।