PAK vs AUS: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच मेलबर्न में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और फिर पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 46.4 ओवर में 203 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए 204 रन का लक्ष्य मिला था और इस टीम ने 33.3 ओवर में 8 विकेट पर 204 रन बनाकर मैच 2 विकेट से जीत लिया।

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 204 रन का आसान टारगेट मिला था, लेकिन इस लक्ष्य तक पहुंचने में इस टीम के पसीने छूट गए। पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने धारदार प्रदर्शन करते हुए इस टीम के 8 विकेट 185 रन के स्कोर पर ही गिरा दिए थे और लग रहा था कि मैच में कुछ भी हो सकता है, लेकिन फिर कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 32 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी। इस हार से बाद पाकिस्तान वनडे सीरीज में 0-1 से पीछे हो गया।

ऑस्ट्रेलिया की पारी, जोस इंग्लिश ने बनाए 49 रन

कंगारू टीम को जीत के लिए 204 रन का टारगेट मिला था और इस टीम के लिए जोस इंग्लिश ने सबसे बेहतरीन 49 रन की पारी 42 गेंदों पर 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से बनाए। स्टीव स्मिथ ने 44 रन जबकि जैक फ्रेजर और मार्नस लाबुशेन ने 16-16 रन की पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल इस मैच में डक पर आउट हुए तो वहीं एरोन हार्डी ने 10 रन की पारी खेली। पैट कमिंस ने 32 रन की नाबाद पारी खेली। पाकिस्तान के लिए हारिस राऊफ ने 3 जबकि शाहीन अफरीदी ने 2 तो वहीं नसीम शाह और मो. हसनैन को एक-एक सफलता मिली।

पाकिस्तान की पारी, रिजवान ने बनाए 44 रन

पाकिस्तान ने पहली पारी में बल्लेबाजी की और इस टीम ने 204 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी पारी कप्तान मोहम्मद रिजवान ने खेली और 44 रन बनाए जबकि नसीम शाह ने निचले क्रम पर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 4 छक्के और एक चौके की मदद से 39 गेंदों पर 40 रन बनाए। बाबर आजम ने भी टीम के लिए 37 रन का योगदान दिया। शाहीन अफरीदी की भी पारी तेज रही और उन्होंने 19 गेंदों पर एक छक्का और 3 चौकों की मदद से 24 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 3 जबकि पैट कमिंस और एडम जंपा को 2-2 सफलता मिली।