Pakistan vs Australia 1st test match: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जा रहा है। इस मैच में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं और पहली पारी के आधार पर यह टीम फिलहाल कंगारू टीम से 355 रन पीछे है। पाकिस्तान की तरफ से इस वक्त क्रीज पर इमाम-उल-हक और खुर्रम शहजाद मौजूद हैं।

दूसरे दिन पाकिस्तान ने गंवाए 2 विकेट

इस मैच में कंगारू टीम ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 487 रन बनाए और इसके जवाब में खेल के दूसरे दिन पाकिस्तान की टीम ने 2 विकेट पर 132 रन बना लिए थे और अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 355 रन पीछे है। पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत इस मैच में अबदुल्ला शफीक और इमाम ने की थी। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी हुई थी तभी शफीक 42 रन बनाकर आउट हो गए और अर्धशतक लगाने से चूक गए।

पाकिस्तान का दूसरा विकेट कप्तान शान मसूद के रूप में गिरा जिन्होंने अभ्यास मैच में दोहरा शतक लगाया था, लेकिन पहली पारी में वह 30 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे का का खेल समाप्त होने तक इमाम नाबाद 38 रन तो वहीं खुर्रम 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

कंगारू टीम ने बनाए 487 रन

इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर की 164 रन की शतकीय पारी और मिचेल मार्श की 90 रन की पारी के दम पर 487 का स्कोर पाकिस्तान के सामने खड़ी कर दी। पाकिस्तान की तरफ से पहली पारी में आमेर जमाल ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और 6 विकेट झटके। उन्होंने 20.2 ओवर में 111 रन देकर यह सफलता हासिल की और एक ओवर मेडन भी फेंकी। इसके अलावा खुर्रम शहजाद ने दो जबकि शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ ने एक-एक सफलता हासिल की।