PAK vs AUS 1st Test Match Schedule, Live Streaming, Date, Pitch Report, Weather: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज 14 दिसंबर 2023 से शुरू होनी है। सीरीज का पहला टेस्ट पर्थ के स्टेडियम में खेला जाना है। यह टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे से खेला जाना है।
IND vs SA 3rd T20 Match Live Score Online: Watch Here
पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया में कभी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 37 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें से उसे सिर्फ 4 में ही जीत हासिल की है, जबकि 26 में हार झेलनी पड़ी है। सात मैच ड्रॉ रहे हैं। दोनों टीमों की आखिरी टक्कर 2022 में पाकिस्तान में हुई थी। तब ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैच की सीरीज 1-0 से जीती थी। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट जीत नवंबर 1995 में मिली थी। तब उसने वह टेस्ट मैच 74 रन से जीता था।
IND vs SA 3rd T20 Match Live Cricket Score Streaming: Watch Here
पहले टेस्ट में ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की नजरें अपने 500वें टेस्ट विकेट पर लगी होंगी। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी गेंदबाज नाथन लियोन के 496 विकेट हो चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों में सिर्फ शेन वॉर्न (708) और ग्लेन मैकग्रा (563) हैं। नाथन लियोन ने पर्थ में तीन टेस्ट में 22 विकेट लिए हैं।
पर्थ स्टेडियम की पिच डिटेल्स
पर्थ स्टेडियम में अब तक केवल 3 टेस्ट मैच खेले गए हैं और सभी में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की है। खास यह है कि तीनों टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने रन से जीते हैं। पर्थ की आमतौर पर बल्लेबाजों के मुफीद मानी जाती है। पर्थ में खेले गए तीन टेस्ट मैच में अब तक 74 विकेट गिरे हैं। इसमें से तेज गेंदबाज ने 43, जबकि स्पिनर्स ने 31 विकेट लिए हैं। पहले टेस्ट के लिए पिच पर हरी घास होने की उम्मीद है। इससे भी तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुन सकती है।
पर्थ में ऐसा रह सकता है मौसम
क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर यह है कि पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच के सभी पांच दिनों में वर्षा की संभावना लगभग शून्य है। AccuWeather के अनुसार, दिन के समय तापमान में 20 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग की डिटेल्स
पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के मुकाबलों का भारत में भी लाइव देखा जा सकता है। भारत में क्रिकेट प्रेमी डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर पहले टेस्ट मैच को लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है। भारत में दर्शक पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ट्यून कर सकते हैं। पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला टेस्ट टेस्ट स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी पर प्रसारित किया जाएगा, जबकि अन्य दो टेस्ट स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी पर प्रसारित किए जाएंगे।
ये है पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टेस्ट मैच का शेड्यूल
दिनांक | टीमें | मैच | मैदान | समय |
14 से 18 दिसंबर | ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान | पहला टेस्ट | पर्थ स्टेडियम | सुबह 7:50 बजे (भारतीय समयानुसार) |
26 से 30 दिसंबर | ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान | दूसरा टेस्ट | मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड | सुबह 5:00 बजे (भारतीय समयानुसार) |
03 से 07 जनवरी | ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान | तीसरा टेस्ट | सिडनी क्रिकेट ग्राउंड | सुबह 5:00 बजे (भारतीय समयानुसार) |
PAK बनाम AUS पहला टेस्ट मैच: ये है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
पाकिस्तान की प्लेइंग 11: इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), आगा सलमान, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, आमेर जमाल, खुर्रम शहजाद।