PAK vs AFG: एशिया कप 2025 से ठीक पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच टी20आई ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 20 ओवर में 7 विकेट पर 182 रन बनाए। पाकिस्तान को इस स्कोर तक पहुंचाने में टीम के कप्तान सलमान आगा की तेज पारी का बड़ा योगदान रहा।
कप्तान सलमान आगा ने खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी
इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम के लिए पारी की शुरुआत शाहिबजादा फरहान और सईम अयूब ने की थी। फरहान 21 जबकि अयूब 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर आए फखर जमान ने 17 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली और चलते बने।
इसके बाद हसन नवाज 9 रन पर आउट हो गए और पाकिस्तान ने अपने पहले 4 विकेट 83 रन के स्कोर पर गंवा दिया और मुश्किल में नजर आ रही थी। इस मुश्किल हालात में कप्तान सलमान आगा ने टीम को संभाला और अहम पारी खेलते हुए 36 गेंदों पर नाबाद 53 रन 3 छक्के और 3 चौकों के साथ बनाए जबकि उनका स्ट्राइक रेट 147.22 का रहा।
सलमान ने एक तरफ से टीम को संभालने का भी काम किया तो वहीं नवाज ने 21 तो हारिस ने 14 रन की पारी खेली जबकि फहीम अशरफ ने 5 गेंदों पर एक छक्का और एक चौके के साथ नाबाद 14 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद मलिक ने 2 जबकि कप्तान राशिद खान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला ओमरजेई और मुजीब-उर-रहमान ने एक-एक विकेट लिए।