World Cup 2023, PAK vs AFG Playing XI Prediction: वर्ल्ड कप 2023 का 22वां मुकाबला सोमवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के जरिए पाकिस्तानी टीम जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी, क्योंकि पाकिस्तान पिछले 2 मुकाबले हार चुका है। पहले भारत ने और फिर ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पटखनी दी थी। वहीं अफगानिस्तान भी पिछला मुकाबला हारी है। हालांकि अफगानिस्तान की टीम इंग्लैंड को हराकर विश्व कप का पहला उलटफेर कर चुकी है।
बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेंगे बाबर
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच का मैच रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि यह भी एक बड़ी राइवलरी है। पाकिस्तानी टीम इस वक्त बुरे फॉर्म से गुजर रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के आगे पाकिस्तान की बल्लेबाजी और गेंदबाजी कमजोर नजर आई। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ बाबर आजम अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने का प्रयास करेंगे। हालांकि पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान के सामने मजबूत है और पिछले आंकड़े भी यही बयां करते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ कोई वनडे नहीं जीती अफगानिस्तान
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 7 वनडे मैच हुए हैं, जिसमें से सातों मैच पाकिस्तान ने जीते हैं। अफगानिस्तान कोई मुकाबला नहीं जीत पाई है। अफगानिस्तान की टीम इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ पहली वनडे जीत भी दर्ज करना चाहेगी। वैसे अफगानिस्तान से इंग्लैंड के खिलाफ जो प्रदर्शन किया था, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान को अफगानिस्तान की टीम कड़ी चुनौती पेश कर सकती है।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
पाकिस्तान: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ