PAK vs AFG: एशिया कप 2025 से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच टी20आई ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को कप्तान सलमान आगा की अर्धशतकीय पारी और बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर 39 रन से हरा दिया। सलमान आगा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए सलमान की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 182 रन बनाए। इसके जबाव में राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तान की बल्लेबाजी बाद में पूरी तरह से लड़खड़ा गई और ये टीम 19.5 ओवर में 143 रन पर ऑल-आउट हो गई।
सलमान आगा ने खेली नाबाद 53 रन की पारी
पाकिस्तान के लिए इस मैच में पारी की शुरुआत शाहिबजादा फरहान और सईम अयूब ने की थी। फरहान 21 जबकि अयूब 14 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तीसरे नंबर पर आए फखर जमान ने 17 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली और पवेलियन लौट गए।
इसके बाद हसन नवाज 9 रन पर आउट हो गए और पाकिस्तान के पहले 4 विकेट 83 रन के स्कोर पर गिर गए। इस मुश्किल हालात में कप्तान सलमान आगा ने टीम को संभाला और अहम पारी खेलते हुए 36 गेंदों पर नाबाद 53 रन 3 छक्के और 3 चौकों के साथ बनाए जबकि उनका स्ट्राइक रेट 147.22 का रहा।
सलमान ने एक तरफ से टीम को संभालने का भी काम किया तो वहीं नवाज ने 21 तो हारिस ने 14 रन की पारी खेली जबकि फहीम अशरफ ने 5 गेंदों पर एक छक्का और एक चौके के साथ नाबाद 14 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद मलिक ने 2 जबकि कप्तान राशिद खान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला ओमरजेई और मुजीब-उर-रहमान ने एक-एक विकेट लिए।
पाकिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी
अफगानिस्तान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रही और ऐसा लग रहा था कि राशिद खान की टीम कुछ कमाल कर सकती है, लेकिन रहमानुल्ला गुरबाज (38 रन) और सदिकुल्ला अटल (23 रन) के आउट होने के बाद टीम पूरी तरह से भड़भड़ा गई। हालांकि कप्तान राशिद खान ने गजब की पारी खेली और उन्होंने 16 गेंदों पर 5 छक्के और एक चौके की मदद से 39 रन 243.75 की स्ट्राइक रेट से ठोक डाले।
पाकिस्तान की तरफ से इस मैच में गेंदबाजी शानदार हुई और हारिस रऊफ ने सर्वाधिक 3 विकेट अपनी टीम के लिए झटके। शाहीन अफरीदी, मोहम्मद नवाज और सुफियान मुकीम ने 2-2 सफलता हासिल किए जबकि कप्तान सलमान आगा ने भी एक ओवर गेंदबाजी की, लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। इस मैच में जीत के साथ ही पाकिस्तान ने 2 अंक अर्जित किए और इस टूर्नामेंट का आगाज शानदार तरीके से किया।
