United Arab Emirates T20I Tri-Series 2025: यूनाइटेड अरब अमीरात ट्राई सीरीज 2025 के चौथे मैच में अफगानिस्तान का सामना पाकिस्तान के साथ हुआ। इस मैच में राशिद खान की टीम ने सलमान आगा की टीम को 18 रन से हरा दिया और पिछली हार का बदला ले लिया।
इस ट्राई सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान के साथ हुआ था और उस मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 39 रन से हराया था। अब अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराकर पिछली हार का बदला ले लिया। अफगानिस्तान को इस मैच में जीत सदिकुल्ला अटल और इब्राहिम जादरान की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर मिली।
इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और फिर 20 ओवर में 5 विकेट पर 169 रन बनाए। इसके जबाव में पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन बनाए और इस टीम को हार मिली। इस हार साथ पाकिस्तान की जीत का सिलसिला भी टूट गया। पाकिस्तान को इससे पहले के दो मैचों में लगातार जीत मिली थी।
अटल और जादरान ने खेली अर्धशतकीय पारी
पाकिस्तान के खिलाफ अटल और जादरान ने अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। अटल ने 45 गेंदों पर 3 छक्के और 3 चौकों के साथ 64 रन की शानदार पारी खेली जबकि जादरान ने 45 गेंदों पर ही एक छक्का और 8 चौकों के साथ ही 65 रन बनाए। पाकिस्तान की तरफ से फहीम अशरफ ने शानदार गेंदबाजी की और उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट लिए जबकि सईम अयूब को एक सफलता मिली। इब्राहिम जादरान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान के बल्लेबाजों का फीका प्रदर्शन
पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 170 रन का टारगेट मिला था, लेकिन इस टीम के बल्लेबाज पूरी तरह से बिखर गए। फखर जमान ने 25 रन की पारी खेली जबकि कप्तान सलमान आगा ने 20 रन बनाए। सईम अयूब डक पर आउट हुए जबकि शाहिबजादा फरहान 18 रन पर आउट हो गए। हसन नवाज ने 9 जबकि मोहम्मद नवाज ने 12 रन की पारी खेली। हारिस रऊफ ने आखिरी वक्त पर नाबाद 34 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। राशिद खान, मोहम्मद नबी, नूर अहमद और फजलहक फारूकी ने 2-2 विकेट लिए।