Pakistan A vs Bangladesh A: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ए का सामना बांग्लादेश ए के साथ वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दोहा में खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक ये मैच रात 8.00 बजे से खेला जाएगा जबकि टॉस का समय शाम 7.30 बजे का होगा।

पाकिस्तान की टीम अगर फाइनल मैच जीत जाती है तो वो तीसरी बार एशिया कप राइजिंग स्टार्स का टाइटल अपने नाम कर लेगी जबकि बांग्लादेश अगर जीत जाती है तो ये टीम पहली बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम करेगी। इसमें कोई शक नहीं है कि फाइनल की ये जंग काफी रोमांचक होने वाली है, लेकिन इस मैच में इंडिया ए के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी का ये रिकॉर्ड दांव पर होगा।

वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं माज सदाकत

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले तक अगर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की हो तो उसमें वैभव सूर्यवंशी पहले स्थान पर हैं जबकि पाकिस्तान के 20 साल के ओपनर बल्लेबाज माज सदाकत दूसरे स्थान पर हैं। जिस तरह से वैभव ने इंडिया ए के लिए इस टूर्नामेंट में जमकर रन बनाए हैं उसी तरह से माज सदाकत ने पाकिस्तान के लिए खूब रन बनाए हैं।

माज सकादत ने पाकिस्तान के लिए अब तक खेल 4 मैचों में 2 अर्धशतक की मदद और 235.00 की स्ट्राइक रेट से 235 रन ही बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 96 रन रहा है। वहीं वैभव ने भारत के लिए खेले 4 मैचों में एक शतक की मदद से 239 रन बनाए थे। वैभव इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर अब तक हैं, लेकिन फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ माज जैसे ही 5 रन बना लेंगे वो वैभव से आगे निकल जाएंगे इस सीजन में इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन जाएंगे।