पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्ट पर हुए आतंकी हमले के बाद अपने देश के प्रधानमंत्री को जमकर लताड़ा। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 भारतीय की जान चली गई जिनकी कोई गलती नहीं थी और इस घटना को लेकर पूरे विश्व में आक्रोश है। हर कोई अपनी-अपनी तरह से मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और इस आतंकी हमले की निंदा कर रहे हैं।

दानिश कनेरिया ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से कहा- आपको शर्म आनी चाहिए

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी इस आतंकी हमले के बाद मृत लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ पर गंभीर आरोप लगाए। दानिश कनेरिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि इस घटना के बाद आपने अचानक सेना को हाई अलर्ट पर रख दिया क्योंकि सच क्या है आप जानते हैं। आप आतंकियों को पालते हैं और रखते हैं, आपको शर्म आनी चाहिए।

आपको बता दें कि दानिश कनेरिया पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कुछ बेहद सफल स्पिन गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं। हालांकि फिक्सिंग कांड और टीम में धर्म के नाम पर भेदभाव की वजह से उनका क्रिकेट करियर जल्दी ही खत्म हो गया था। इसके साथ ही दानिश कनेरिया अब पाकिस्तान में नहीं रहते हैं। वह अपने परिवार के साथ अमेरिका में अब रहते हैं। दानिश हमेशा की भारत के लिए खुलकर बोलते रहे हैं और इस बार भी उन्होंने आतंकियों की कायराना हरकत के बाद भारत के लिए खुलकर बोला और पाकिस्तान की जमकर बुराई की।

दानिश कनेरिया के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट और 18 वनडे मैच खेले थे। टेस्ट क्रिकेट में दानिश कनेरिया ने 34.79 की औसत से 261 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में उनके नाम पर 15 विकेट दर्ज है। एक समय पर दानिश कनेरिया पाकिस्तान के नंबर एक स्पिन गेंदबाज थे, लेकिन टीम पॉलिटिक्स के कारण उनका करियर तबाह हो गया। दानिश ने अपने करियर को तबाह करने के लिए शाहिद अफरीदी को हमेशा लताड़ा है।