पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारत के खिलाफ जहर उगला है। उन्होंने भारत को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। मंगलवार (22 अप्रैल) को हुए इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। अफरीदी ने हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के सबूत भी मांगे। हालांकि, अफरीदी का रवैया आश्चर्यजनक नहीं है। वह पहले भी कई मुद्दों पर भारत के खिलाफ जहर उगल चुके हैं।
अफरीदी ने समा टीवी पर कहा, “पटाखा फट जाता है वहां पर, पाकिस्तान ने किया। तुम लोगों की 8 लाख की फौज है कश्मीर में और ये हो गया। इसका मतलब नलायक हो, निकम्मे हो न तुम लोग कि सिक्योरिटी दे नहीं सके लोगों को।” अफरीदी ने पहलगाम अटैक को लेकर भारतीय मीडिया पर भी निशाना साधा।
मीडिया बॉलिवुड बन गया
अफरीदी ने कहा, “हैरत होती है कि हमले के एक घंटे के बाद ही उनका मीडिया बॉलिवुड बन गया। खुदा के लिए हर कुछ को बॉलिवुड मत बनाओ। मैं हैरान हो गया, बल्कि मैच एंजॉय कर रहा था। जिस तरह कि वो बातें कर रहे थे। मैं कह रहा था देखो इनकी सोच, ये अपने आप को पढ़े लिखे लोग कहते हैं।”
नाम लिए बगैर क्रिकेटर्स पर साधा निशाना
अफरीदी ने नाम लिए बगैर बगैर सबूत के पाकिस्तान पर आरोप लगाने के लिए भारत के पूर्व क्रिकेटर्स पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “दो क्रिकेटर्स जो इंडिया से इतनी क्रिकेट खेले हुए हैं। अंबेसडर्स रह चुके हैं, टॉप क्रिकटर्स रह चुके हैं उनकी तरफ से डायरेक्ट पाकिस्तान। भाई क्यों पाकिस्तान? कोई सबूत ही दिखा दो यार।”