तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों टीम इंडिया में वापसी के लिए प्रयासरत हैं। क्रिकेट के मैदान पर शमी ने अब तक तो शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन उनका निजी जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। साल 2014 में उन्होंने हसीन जहां से शादी की थी और उनकी एक बेटी भी है। शमी और हसीन जहां के बीच तलाक का मामला अदालत में लंबित है।
हसीन जहां ने किसके लिए किया पोस्ट
अब एक बार फिर से हसीन जहां अपने एक पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गई हैं। हसीन जहां ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक सहस्यमयी पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने काफी कुछ खुलकर लिखा है, लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि क्या उन्होंने मोहम्मद शमी को निशाना बनाया है।
हसीन जहां ने अपने इस पोस्ट में इशारा किया कि उन्हें डराने की कोशिश की गई, लेकिन वह पीछे नहीं हटीं। उन्होंने यह भी कहा कि 2018 में उन्हें डर नहीं लगा था उन्होंने उस समय का भी जिक्र किया जब उन्होंने शमी और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
हसीन जहां ने अपने पोस्ट में लिखा कि पागल, आवारा, कुत्तों से डरना होता मुझे तो 2018 में ही डर जाती। जितना चाहे जोर लगा लो मुझे डराने की, झुकने की, बर्बाद करने की, लेकिन मैं और मजबूत बनती जाऊंगी। हसीन जहां ने इस पोस्ट के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वो अपनी बेटी और अपने कुछ दोस्तों के साथ पार्टी करती हुई नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि न्यूज 24 के साथ बातचीत में मोहम्मद शमी से पूछा गया कि क्या उन्हें अपनी शादी पर कभी पछतावा होता है। इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें अतीत पर कभी पछतावा नहीं होता और वह सिर्फ क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं, विवादों में नहीं पड़ना चाहते। उन्होंने कहा कि जो बीत गया सो बीत गया। मैं किसी को दोष नहीं देना चाहता और खुद को भी नहीं। मैं अपने क्रिकेट पर ध्यान देना चाहता हूं मुझे इन विवादों की जरूरत नहीं है।