पांच बार के विश्व चैम्पियन भारत के विश्वनाथन आनंद ने यहां 10वें ताल मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट में पांचवें दौर में जोरदार वापसी करते हुए विश्व चैम्पियनशिप के पूर्व चैलेंजर इस्राइल के बोरिस गेलफेंड को हराया। पिछले दौर में लगभग आठ साल बाद रूस के व्लादिमीर क्रैमनिक के खिलाफ मिली हार के बाद आनंद ने जोरदार वापसी करते हुए गेलफेंड को पछाड़ा। रविवार (2 अक्टूबर) को यही एकमात्र बाजी रही जिसका नतीजा निकला। नीदरलैंड के अनीष गिरी ने रूस के इयान नेपोमनियाची के साथ ड्रा खेलकर अपनी एकल बढ़त बरकरार रखी है। रूस के पीटर स्विडलर और अजरबेजान के शखरियार मामेदयारोव की बाजी भी बराबरी पर छूटी जबकि चीन के ली चाओ ने रूस के येवगेनी टोमाशेवस्की के साथ ड्रा खेला। क्रैमनिक और आर्मेनिया के लेवोन अरोनियन की बाजी भी बराबर रही। टूर्नामेंट में अब जब चार दौर का खेल बाकी है तब गिरी संभावित पांच में से चार अंक जुटाकर शीर्ष पर चल रहे हैं। नेपोमनियाची उनसे आधा अंक पीछे दूसरे स्थान पर हैं। आनंद और ली चाओ तीन अंक के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं जबकि अरोनियन, क्रैमनिक और मामेदयारोव 2.5 अंक के साथ संयुक्त पांचवें स्थान पर हैं। स्विडलर दो अंक के साथ टोमाशेवस्की से आधा अंक आगे हैं जबकि गेलफेंड सिर्फ आधा अंक के साथ 10 खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट में अंतिम स्थान पर हैं।
ताल मेमोरियल टूर्नामेंट: विश्वनाथन आनंद ने इस्राइल के बोरिस गेलफेंड को हराया
पिछले दौर में लगभग आठ साल बाद रूस के व्लादिमीर क्रैमनिक के खिलाफ मिली हार के बाद आनंद ने जोरदार वापसी करते हुए गेलफेंड को पछाड़ा।
Written by भाषा
मास्को

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अन्य स्पोर्ट्स समाचार (Othersports News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 02-10-2016 at 18:42 IST