प्रो कबड्डी लीग के 44वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने गुजरात पर जीत हासिल की। जयपुर ने गुजरात को 22-19 से हराया। ये जयपुर की छठी जीत रही। इस जीत के साथ अब जयपुर की टीम अंक तालिका में टॉप पर आ गई है। वहीं गुजरात की ये छठी हार थी। गुजरात की टीम इस सीजन अपने घर पर एक भी मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं रही। वह लगातार 4 हार का सामना कर चुकी है।
दोनों ही टीमों के रेडर्स और डिफेंडर अपनी-अपनी टीम को अंक दिलाने की कोशिश कर रहे थे। पहले हाफ के खेल खत्म होने तक जयपुर ने एक प्वॉइंट की बढ़त हासिल कर ली थी। जयपुर 10 तो वहीं गुजरात ने 9 अंकों के साथ पहले हाफ का खेल खत्म किया।
इससे पहले यू मुंबा ने पटना को 34-30 से हराया और ये इस लीग में उसकी चौथी जीत रही। इस जीत के साथ यू मुंबा की टीम अंकतालिका में चौथे नंबर पर आ गई है। पटना की ये पांचवीं हार थी।
[show_pro_kabaddi_scorecard id=”1728″]


जयपुर की टीम ने दो अंक की बढ़त बना ली है। गुजरात के पास अंतिम एक मिनट में तीन अंक बटोरने की चुनौती होगा।
अंतिम 4 मिनट का खेल रह गया है। दोनों टीम इस समय बराबरी पर है। 17-17 अंकों के साथ दोनों टीम खेल को आगे बढ़ा रहे हैं।
पहले हाफ के खेल खत्म होने तक जयपुर ने एक प्वॉइंट की बढ़त हासिल की। जयपुर 10 तो वहीं गुजरात ने 9 अंकों के साथ पहले हाफ का खेल खत्म किया।
पटना पहले मैच को जीतने से अंतिम मिनट में चूक गई। वहीं दूसरे मैच में गुजरात ने शानदार शुरुआत की। जयपुर की नजरें वापसी पर..
मोहम्मद इस्माइल लगातार पटना को प्वॉइंट दिला रहे है। प्रदीप नरवाल एक प्वॉइंट हासिल करने के लिए 4 बार टैकल आउट हुए।
मुंबा डू और डाई रेड में एक अंक गंवा बैठी। दूसरे हाफ में पटना की जोरदार वापसी करते हुए अंक के फासलों को कम किया। इसी बीच पटना ने एक और प्वॉइंट बटोरने का काम किया।
पटना को दूसरे हाफ में लगातार अंक बटोरना होगा। पटना के लिए प्रदीप नरवाल आज अभी तक कुछ खास नहीं कर सके हैं।
पहले हाफ में 17 मिनट का खेल खत्म होने के बाद पटना की टीम रेडिंग में सिर्फ 3 प्वॉइंट हासिल किया। प्रदीप नरवाल से टीम को खासी उम्मीदें होगी।
पटना पाइरेट्स लगातार खेेंल में पिछड़ रही है। दोनों ही डिपार्टमेंट में पटना की टीम अपना असर दिखाने में नाकाम रही है। पटना 5 अंक पीछे हो गई है।
विकास जागलान रेड करने आए और वह बिना कोई रिस्क लिए वापस लौट गए। अगली बार डू और डाई रेड में उन्होंने प्वॉइंट बटोरा।
रोहित बालियान ने बोनस अंक लेकर मुंबा को प्वॉइंट दिलाया। इसके बाद संदीप नरवाल ने शानदार अंदाज में टैकल करते हुए स्कोर को बराबर किया।
पटना ने दो प्वॉइंट्स के साथ पारी की शुरुआत की। पटना ने शुरुआत अच्छी की। इस सीजन पहले दस मिनट के दौरान पटना की शुरुआत फीकी रही है।