मेघालय में एक सड़क दुर्घटना में तमिलनाडु के टेबल टेनिस खिलाड़ी दीनदयालन विश्वा की मौत हो गई। दुर्घटना में उनके तीन साथी घायल हो गए। यह हादसा रविवार यानी 17 अप्रैल को तब हुआ जब 18 साल के दीनदयालन और तमिलनाडु के तीन अन्य टेनिस खिलाड़ी 83वीं सीनियर राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए गुवाहाटी हवाई अड्डे से टैक्सी से शिलांग जा रहे थे।
चारों खिलाड़ी जिस टैक्सी में सवार थे, वह री-भोई जिले में विपरीत दिशा से आ रहे एक 12-पहिया ट्रक (ट्रेलर) से टकरा गई। ट्रेलर सड़क के डिवाइडर को पार करते हुए कार से टकराया और फिर खाई में गिर गया। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ (टीटीएफआई) के बयान के मुताबिक, टैक्सी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। चारों खिलाड़ियों को जब नोंगपोह सिविल अस्पताल ले जाया जा रहा था, तब दीनदयालन की रास्ते में मौत हो गई।
दीनदयालन के साथियों संतोष कुमार, अविनाश प्रसन्नाजी श्रीनिवासन और किशोर कुमार को गंभीर चोटें आईं हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। उन्हें शिलांग के उत्तर पूर्वी इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य और चिकित्सा विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। वहां के चिकित्सकों का कहना है कि तीनों की हालत स्थिर है। वे खतरे से बाहर हैं।
दीनदयालन उदीयमान खिलाड़ी थे। उन्होंने रैंकिंग स्तर के कई खिताब जीते थे। उन्हें 27 अप्रैल से ऑस्ट्रिया के लिंज में डब्ल्यूटीटी युवा चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करना था। दीनदयालन ने देश और विदेश में जूनियर, सब-जूनियर और कैडेट स्तर पर कई खिताब जीते थे। उनका निधन भारत में खेल के लिए एक बड़ा झटका है।
विश्वा दीनदयालन ने अन्ना नगर (चेन्नई) में कृष्णास्वामी टीटी क्लब में ट्रेनिंग लेते थे। उन्होंने अपने भाइयों आर रामनाथ प्रसाद और जय प्रभु राम से भी कोचिंग ली थी। उन्होंने पिछले साल जनवरी में देहरादून में राष्ट्रीय रैंकिंग टूर्नामेंट में यूथ अंडर-19 में बॉयज सिंगल वर्ग में खिताब जीता था। दिसंबर 2021 में दक्षिण क्षेत्र रैंकिंग टूर्नामेंट में वह उसी श्रेणी में उपविजेता रहे थे।
दीनदयालन के निधन पर मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘यह जानकर दु:ख हुआ कि तमिलनाडु के खिलाड़ी, विश्वा दीनदयालन जब 83वीं सीनियर नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए शिलांग जा रहे थे, तब री-भोई जिले में एक दुर्घटना के बाद उनका निधन हो गया।’ युवा पैडलर के आकस्मिक निधन से मेघालय टेबल टेनिस संघ भी दु:खी है।