विश्वनाथन आनंद ने ताल मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट में रूस के इयान नेपोमिनियाची के साथ ड्रा खेला और वह अब भी संयुक्त तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। अब जबकि केवल एक दौर की बाजी बची है तब इस दौर में सभी पांचों बाजियां ड्रा रही जिससे खिलाड़ियों की स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। नेपोमिनियाची अब भी 5.5 अंक के साथ शीर्ष पर हैं और उन्होंने हालैंड के अनीस गिरी पर आधे अंक की बढ़त बना रखी है। आनंद, आर्मेनिया के लेवोन आरोनियन और रूस के व्लादीमीर क्रैमनिक समान 4.5 अंक लेकर संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं। रूस के पीटर श्वेडलर और चीन के ली चाओ के खाते में चार अंक हैं। अजरबेजान के शखरियार मामेदयारोव 3.5 अंक के साथ आठवें जबकि रूस के इवगेनी टोमाशवस्की नौवें स्थान पर हैं। इस्राइल के बोरिस गेलफेंड के 1.5 अंक हैं और उनका आखिरी स्थान पर रहना तय है।