South Asian Senior Athletics Championships: दक्षिण एशियाई (SAAF) सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप को फिर से स्थगित कर दिया गया है। रांची के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में 3-5 मई को होने वाले इस चैंपियनशिप को पिछले सात माह में दो बार स्थगित किया गया है।
बार-बार क्यों किया जा रहा स्थगित?
इससे पहले यह चैंपियनशिप पिछले साल 4-6 अक्टूबर को होना था। हालांकि, इसके आयोजन से कुछ सप्ताह पहले ही इसको स्थगित कर दिया गया था। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को वीजा मिलने में देरी हो रही है, जिसके कारण इस चैंपियनशिप को बार-बार टालना पड़ रहा है।
AFI के सचिव ने क्या कहा?
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) के सचिव संदीप मेहता (Sandeep Mehta) द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया है कि तीन से पांच मई के बीच झारखंड की राजधानी रांची में होने वाले दक्षिण एशियाई (एसएएएफ) सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप को स्थगित कर दिया गया है। 4 अप्रैल 2025 को जारी किए गए पत्र के मुताबिक, चैंपियनशिप की तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
क्या है पूरा मामला?
वहीं, पत्र में चैंपियनशिप को स्थगित करने के कारणों के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। हालांकि, इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों और एथलीटों को वीजा देने में देरी के कारण इसको स्थगित किया गया है। दरअसल, इस चैंपियनशिप में पाकिस्तान ने भारत को 43 एथलीटों की सूची भेजी थी, जिसमें ओलंपिक जेवलिन चैंपियन अरशद नदीम का भी नाम शामिल था। वहीं, नई तारीखों को लेकर उन्होंने बताया कि अभी तक इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है।
इन देशों के एथलीट होंगे शामिल
मालूम हो कि SAAF एथलेटिक्स चैंपियनशिप का यह चौथा संस्करण है। इसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और मालदीव के एथलीट शामिल होंगे। तीन दिवसीय इस चैंपियनशिप की तैयारी के लिए
भूटान की टीम पहले ही रांची पहुंच चुकी थी और अपनी तैयारी कर रही है।