शहर के अस्पताल में आज (शनिवार, 20 अगस्त) भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के घुटने का ऑपरेशन हुआ। साइना को इस महीने की शुरुआत में चोट लगी थी जो रियो ओलंपिक के दौरान बढ़ गई। कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी अस्पताल में हेड सेंटर फोर स्पोर्ट्स मेडिसिन के डॉ. दिनशा पारदीवाला ने कहा, ‘साइना नेहवाल के दायें घुटने के ज्वॉइंट के अंदर चोट लगी थी। हड्डी का एक छोटा हिस्सा अलग हो गया था।’
उन्होंने कहा, ‘इस छोटे हिस्से के खिसकने के कारण उन्हें चोट लगी और दर्द हो रहा था। साइना की शनिवार सुबह आरथ्रोस्कोपिक सर्जरी हुई और अब वह अपने कमरे में हैं।’ साइना रियो ओलंपिक में अपने दूसरे ग्रुप मैच में उक्रेन की मारिया उलीटीना के खिलाफ शिकस्त के साथ ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई थीं और उन्होंने बाद में खुलासा किया था कि उनके दायें घुटने में सूजन थी। दर्द कम करने के लिए उन्होंने पहले मैच के बाद डेक्सामेथासोन का इंजेक्शन भी लिया था लेकिन वांछित नतीजे नहीं मिले।