भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल घुटने की चोट से पूरी तरह उबरकर अगले महीने चाइना ओपन में वापसी करेंगी। इस चोट के कारण उनका अभियान पटरी से उतर गया था और उन्हें सर्जरी कराने के लिए बाध्य होना पड़ा था। साइना ने इस हफ्ते मैच अभ्यास की शुरुआत की। उनके पिता हरवीर सिंह के अनुसार वह 12 नवंबर से शुरू होने वाले चाइना ओपन में खिताब की कोशिश करेंगी। वह अभी मौजूदा बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर हैं, वह पिछले साल चाइना ओपन में उप विजेता रही थी और इससे पिछले साल वह विजेता रही थी।