प्रो कबड्डी सीजन 4 में और आज दो मैच खेले जाने हैं। आज के पहले मुकाबले में बेंगुलरु बुल्स और तेलुगु टाइटंस आमने-सामने हैं तो वहीं तो दूसरा मुकाबला पुनेरी पलटन और बंगाल वॉरियर्स को बीच होना है।
इस समय अंक तालिका में बेंगलुरू बुल्स 20 अंको के साथ पांचवें स्थान पर पर चल रहे हैं वहीं तेलुगु टाइटंस 19 अंक के साथ छठे स्थान पर हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक 8 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें से पांच मुकाबले बेंगलुरु बुल्स के नाम रहे हैं तो दो में तेलुगु टाइटंस को जीत मिली है। वहीं एक मुकाबला टाई रहा है।
अपने पिछले मैच में जहां बुल्स को मुम्बा के हाथों 1 अंक से हार मिली थी, वहीं तेलुगु टाइटंस ने अपना आखिरी मैच दिल्ली को 5 अंको से हराया था। एक तरफ जीत के हौसले के साथ टाइटंस की टीम मैदान में उतरेगी तो वहीं दूसरी तरफ अपने पिछले मैच में मिली हार को भूलाकर बुल्स हर हाल में इस मैच को जीतना चाहेगी।
Live Updates
Form is with @Telugu_Titans but @BengaluruBulls have history on their side! Who are you backing? #AsliPanga pic.twitter.com/APybliDYlx
— ProKabaddi (@ProKabaddi) July 12, 2016