Pro Kabaddi 2023-24 Live Score, Patna Pirates vs UP Yoddhas: पीकेएल में शुक्रवार को दूसरा मुकाबला पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच खेला गया। इस मैच में यूपी के योद्धा पटना के सामने धराशाई हो गए और 34-31 से मुकाबला गंवा बैठे। इस सीजन में पटना की यह 14वें मैच में छठी जीत रही। वहीं प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन में शुक्रवार को पहला मैच तेलुगु टाइटंस और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया। इस मैच में पहले हाफ में पीछे रहने के बाद बुल्स ने शानदार वापसी करते हुए टाइटंस को 42-26 से हराने में सफलता हासिल की। तेलुगु टाइटंस को 13 मैच में अब तक 12 में हार मिली है जबकि बुल्स ने छठी जीत दर्ज की और इस टीम ने 14 मुकाबले खेले हैं।

Live Updates

प्रो कबड्डी लीग में शुक्रवार को पहला मैच तेलुगु टाइटंस और बेंगलुरु बुल्स के बीच खेला गया जबकि दूसरा मुकाबला पटना पाइरेट्स और यूपी योद्धा के बीच खेला गया।

22:05 (IST) 19 Jan 2024
Patna Pirates vs UP Yoddhas Live: पटना पाइरेट्स के सामने यूपी योद्धा धराशाई हुए

प्रो कबड्डी लीग के 10वें सीजन में शुक्रवार को दूसरा मैच पटना और यूपी के बीच खेला गया। इस मैच में शुरुआत से ही पटना की टीम यूपी पर हावी दिखी और फुल टाइम खत्म होने के बाद 34-31 के अंतर से मैच जीत लिया। पटना के बेस्ट स्कोरर राइडर सचिन और मंजीत रहे जिन्होंने 6-6 अंक अर्जित किए जबकि ऑल-राउंडर अंकित ने 5 प्वाइंट झटके। यूपी के लिए सचिन चौधरी ने सबसे ज्यादा 7 अंक हासिल किए।

21:38 (IST) 19 Jan 2024
Patna Pirates vs UP Yoddhas Live: पटना पाइरेट्स हाफ टाइम में आगे

पटना और यूपी के बीच खेले जा रहे मैच में हाफ टाइम का खेल खत्म हो चुका है और अब तक पटना की टीम ने बढ़त बनाए रखी है। इस समय स्कोर 21-15 है और यूपी की टीम 6 अंक पीछे चल रही है। पहले हाफ में पटना के लिए राइडर मंजीत ने 5 जबकि राइडर संदीप कुमार ने 4 अंक हासिल किए जबकि यूपी के लिए सबसे ज्यादा 6 अंक लेफ्ट राइडर संदीप चौधरी ने जुटाए।

21:15 (IST) 19 Jan 2024
Patna Pirates vs UP Yoddhas Live: पटना पाइरेट्स ने टॉस जीता

इस मुकाबले में पटना की टीम ने टॉस जीतकर कोर्ट का चयन किया। दोनों टीमें इस मैच में इस तरह से हैं।

पटना पाइरेट्स - अंकित, कृष्ण, नीरज कुमार, संदीप कुमार, मंजीत, बाबू मुरुगासन, सचिन।

यूपी योद्धा - हरेंद्र कुमार, गगना गौड़ा, प्रदीप नरवाल, सुमित, हितेश, आशु सिंह, शिवम।

21:05 (IST) 19 Jan 2024
Telugu Titans vs Bengaluru Bulls Live: बुल्स ने टाइटंस को हराया

इस मैच में गजब का उलट-फेर देखने को मिला और पहले हाफ में बुल्स 9-12 से पीछे रहने के बावजूद जीत हासिल करने में सफल रहा। बुल्स ने इस मैच में टाइटंस को 42-26 के अंतर से हरा दिया। बुल्स को जीत दिलाने में सुरजीत सिंह और विकास कंडोला ने बड़ी भूमिका निभाई। सुरजीत सिंह ने 7 अंक जबकि विकास ने 6 अंक बटोरे तो वहीं पवन सेहरावत टाइटंस के लिए बेस्ट स्कोरर रहे और 7 अंक हासिल किए।

20:29 (IST) 19 Jan 2024
Telugu Titans vs Bengaluru Bulls Live: टाइटंस पहले हाफ में बुल्स से आगे

इस मैच में पहले हाफ यानी 20 मिनट का खेल समाप्त हो चुका है और अब तक टाइटंस की टीम ने बुल्स पर बढ़त बना रखी है और स्कोर 12-9 है। हालांकि दोनों टीमों के बीच अंक का फासला ज्यादा नहीं है। टाइटंस की तरफ से पहले हाफ में पवन सेहरावत और मोहित ने सबसे ज्यादा 3-3 अंक बटोरे जबकि बुल्स के लिए सुरजीत सिंह और प्रतीक ने 2-2 अंक हासिल किए।

20:07 (IST) 19 Jan 2024
Telugu Titans vs Bengaluru Bulls Live: टाइटंस ने टॉस जीता

इस मैच में टाइटंस ने टॉस जीता और बुल्स ने पहला रेड किया तो वहीं मैच में पहला अंक टाइटंस ने रेड और टैकल के जरिए जुटाया और 3 प्वाइंट हासिल किए।

तेलुगु टाइटंस - पवन सहरावत, संदीप ढुल, अजीत पवार, मोहित, रॉबिन, ओंकार मोरे, परवेश भैंसवाल।

बेंगलुरु बुल्स - भरत, सुरजीत सिंह, सौरभ नंदल, विकास कंडोला, रण सिंह, पार्टिक, अभिषेक सिंह।

19:46 (IST) 19 Jan 2024
Telugu Titans vs Bengaluru Bulls Live: बुल्स का पलड़ा टाइटंस पर भारी

दोनों टीमों के बीच प्रो कबड्डी लीग में अब तक 22 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से बुल्स को 15 मैचों में जीत मिली थी जबकि टाइटंस को सिर्फ 3 मैचों में जीत नसीब हुई थी। दोनों टीमों के बीच 4 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए थे। यहां पर आंकड़े साफ तौर से बुल्स के पक्ष में है और इसका दवाब टाइटंस पर जरूर होगा।

प्रो कबड्डी लीग का यह सीजन बेहद रोमांचक होता जा रहा है। शुक्रवार को होने वाले पहले मैच में टाइटंस को बुल्स से टक्कर मिलेगी जबकि दूसरे मैच में पटना पाइरेट्स का सामना यूपी की टीम से होगा। टाइटंस की टीम ने अब तक खेले 12 मैचों में सिर्फ एक मैच जीता है जबकि बुल्स ने 13 में से 5 मैच जीते हैं और 8 में उसे हार मिली है। वहीं पटना टीम की बात की जाए तो इस टीम ने 13 में से 5 जबकि यूपी योद्धा ने 13 में से 3 मैच जीते हैं और 9 गंवाए हैं जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है।