Pro Kabaddi 2018: यूपी योद्धा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वीवो प्रो-कबड्डी लीग के छठे सीजन के तीसरे एलिमिनेटर में दबंग दिल्ली को 45-33 से हरा दिया है। इसके साथ ही यूपी योद्धा की टीम अब तीन जनवरी को दूसरे क्वॉलीफायर मुकाबले में पहुंच गई है। दूसरे क्वॉलीफायर में यूपी का सामना गुजरात फॉरच्यूनजांयट्स से होना है। गुजरात और यूपी में से जीतने वाली टीम 5 जनवरी को बेंगलुरु बुल्स के साथ फाइनल खेलेगी। इससे पहले पवन शेरावत के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बेंगलुरू बुल्स टीम ने वीवो प्रो-कबड्डी लीग के छठे सीजन के क्वालीफायर-1 में गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स को 41-29 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
दोनों टीमों के बीच पहले मिनट से ही कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहले हाफ के खत्म होने से पांच मिनट पहले स्कोर 11-11 से बराबरी पर था लेकिन गुजरात ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए समाप्ती तक 14-13 की बढ़त बना ली थी। वहीं दूसरे हाफ में बेंगलुरु बुल्स ने शानदार वापसी करते हुए मैच में अपनी पकड़ बनाकर जीत 41-29 से जीत हासिल की।
बेंगलुरू बुल्स vs गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स: बेंगलुरू बुल्स टीम ने पवन शेरावत के शानदार प्रदर्शन की बदौलत वीवो प्रो-कबड्डी लीग के छठे सीजन के क्वालीफायर-1 में यहां गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स को 41-29 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। बीते साल फाइनल खेलने वाली गुजरात के लिए अब भी फाइनल में जाने का उम्मीदें बाकी हैं। उसका मुकाबला अब क्वालीफायर-2 में यूपी योद्धा और दबंग दिल्ली के बीच होने वाले एलिमिनेटर-3 के विजेता से होगा। क्वालीफायर-2 गुरुवार को खेला जाएगा। यहां राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बेंगलुरू के लिए रेड के जरिए सबसे अधिक अंक शेरावत (13) ने अर्जित किए जबकि डिफेंस के जरिए सबसे अधिक अंक महेंदर सिंह (6) ने हासिल किए। गुजरात के लिए रेडर सचिन ने 10 अंक हासिल किए और डिफेंडर हादी ओशतोराक ने छह अंकों का योगदान दिया।
दोनों टीमों के बीच पहले मिनट से ही कड़ी टक्कर देखने को मिली। पहले हाफ के खत्म होने से पांच मिनट पहले स्कोर 11-11 से बराबरी पर था लेकिन गुजरात ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए समाप्ती तक 14-13 की बढ़त बना ली। गुजरात की ओर से सचिन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और कुल सात अंक जुटाए जबकि बेंगलुरू के कप्तान रोहित कुमार ने पांच अंक हासिल किए। बेंगलुरू ने दूसरे हाफ की बेहतरीन शुरुआत की और स्कोर 18-18 से बराबर कर दिया। सचिन ने एक बार फिर दो बेहतरीन रेड लगाई और अपनी टीम को 20-18 की बढ़त दिला दी। गुजरात ने विपक्षी टीम को ऑल आउट करके स्कोर 25-20 कर दिया।
बेंगलुरू ने भी हार नहीं मानी और शेरावत ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए एक रेड पर तीन अंक बटोकर मैच को रोमांचक बनाए रखा। शेरावत ने अपनी अगली रेड पर भी दमदार खेल दिखाते हुए तीन अंक अर्जित किए। गुजरात की टीम पहली बार मैच में ऑल आउट हो गई जिसके कारण बेंगलुरू ने 29-26 की बढ़त बना ली। इसके बाद, बेंगलुरू ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन का जारी रखा और विपक्षी टीम को दूसरी बार ऑल आउट करने में कामयाब रही जिसने उसकी जीत सुनिश्चित कर दी।
Highlights
आखिरी 6 मिनट के खेल में दिल्ली की टीम को 18 प्वॉइंट के अंतर को कम करना होगा जो कि आसान नहीं होगा। वहीं यूपी के खिलाड़ी लगातार दबाब बनाने का काम कर रहे हैं।
यूपी दिल्ली से इस मैच को दूर ले जाने का काम कर रही है। दोनों ही टीमों के बीच प्वॉइंट्स का फासला बढ़ता ही जा रहा है। चंद्रन रंजीत, पवन कुमार कादियान और शब्बीर बापू को यहां से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करना होगा।
दूसरे हाफ का खेल शुरू हो चुका है। दिल्ली मैच में वापसी करने की कोशिश करेगी। वहीं यूपी की कोशिश प्वॉइंट्स को और आगे बढ़ाने की होगी।
श्रीकांत जाधव डू और डाई रेड में यूपी को प्वॉइंट दिलाने का काम किया। दिल्ली की मुश्किलें बढ़ती हुई। सतपाल नरवाल चोट्ल हुए। दिल्ली की हर रणनीति यहां फ्लॉप साबित हो रही है।
पहले चार मिनट के दौरान ही यूपी की टीम ने 10 प्वॉइंट की लीज बना ली है। वहीं दिल्ली की टीम सिर्फ एक ही प्वॉइंट लेने में कामयाब रहे हैं।
रिशांक देवाडिगा (रेडर), आजाद सिंह (रेडर), भानु प्रताप तोमर (रेडर), प्रशांत कुमार राय (रेडर), रोहित कुमार चौधरी (रेडर), श्रीकांत जाधव (रेडर), सुलेमान कबीर (रेडर), नितिन मावी (डिफेंडर), नीतेश कुमार (डिफेंडर), जीवा कुमार (डिफेंडर), अमित (डिफेंडर), विश्व चौधरी (डिफेंडर), पंकज (डिफेंडर), सचिन चौधरी (डिफेंडर), अरकम शेख (ऑलराउंडर), नरेंद्र (ऑलराउंडर), सागर बी कृष्णा (ऑलराउंडर), सियोंग रियोलकिम (ऑलराउंड
जोगिन्दर नरवाल (कप्तान), मेराज़ शेख, चंद्रन रंजीत, पवन कुमार कादियान, शब्बीर बापू, खोमसान थोंगखाम, कमल किशोर जाट, नवीन कुमार, रविंदर पहल, तुषार भोईर, विशाल माने, सतपाल नरवाल, विराज विष्णु, अनिल कुमार, योगेश हूडा, राजेश नरवाल, सिद्धार्थ, तपस पाल और विशाल।
पवन शेरावत के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बेंगलुरू बुल्स टीम ने वीवो प्रो-कबड्डी लीग के छठे सीजन के क्वालीफायर-1 में गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स को 41-29 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
बेंगलुरु बुल्स ने गुजरात को ऑल आउट कर पांच प्वॉइंट्स हासिल किया। इसके साथ ही बुल्स के डिफेंस एक के बाद एक प्वॉइंट लेने में कामयाब रहे। दोनों टीमों के बीच अब पांच प्वॉइंट का फर्क हो चुका है।
परवेश भैंसवाल की एक गलती की वजह से बेंगलुरु बुल्स को पांच प्वॉइंट्स दिलाया। करीब पांच मिनट का खेल और बाकी है और इस समय दोनों ही टीम के बीच ज्यादा अंतर नहीं है।
बेंगलुरु बुल्स की टीम ऑल आउट हो गई है और इसके साथ ही गुजरात ने तीन प्वॉइंट भी हासिल कर लिया है। गुजरात ने बुल्स पर 6 प्वॉइंट्स की बढ़त बना ली है।
पवन कुमार सेहरावत को आउट कर गुजरात ने बढ़त बहना ली है। के प्रपंजन रेड पर आए औऱ टीम को प्वॉइंट दिलाया। इसी बीच हरीश नायक ने बुल्स को प्वॉइंट दिलाया।
खेल शुरू होते ही परवेश भैंसवाल आउट हुए। इस मैच में तीसराी बार परवेश आउट हुए, इसके साथ ही सचिन तंवर को आउट कर बुल्स ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।
पहले हाफ के खेल खत्म होने तक गुजरात ने बढ़त बना ली है। रोहित कुमार ने हाफ टाइम से ठीक पहले बेंगलुरु बुल्स को एक प्वॉइंट दिलाकर अंत कम किया। दोनों टीमें इस समय 13/14 प्वॉइंट के साथ मैच में बनी हुई है।
बेंगलुरु बुल्स मैच की दूसरी डू और डाइ रेड लेकर आए हैं। सुनील कुमार और परवेश भैंसवाल की जोड़ी आज अभी तक बेहद खामोश नजर आए हैं।
रोहित गुलिया गुजरात को एक और प्वॉइंट्स दिलाने में कामयाब हुए। वहीं दूसरी ओर काशिलिंग अडके रेड करने आए, लेकिन वो प्वॉइंट लेने में सफल नहीं रहे।
यूपी योद्धा ने ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रो कबड्डी लीग के पहले एलिमिनेटर में रविवार को खिताब के प्रबल दावेदार यू मुंबा को हराया था। यूपी योद्धा ने मैच में पूरा नियंत्रण रखा और खचाखच भरे स्टेडियम में 34-29 से जीत दर्ज की। ऐसे में दिल्ली के लिए यूपी को मात देना आसान नहीं होगा।
रोहित कुमार, काशिलिंग अडके, पवन कुमार सेहरावत, हरीश नायक, सुमित सिंह, रोहित, आनंद वी, महेंदर सिंह, राजू लाल चौधरी, जवाहर विवेक, संदीप, महेंद्र ढाका, नितेश बीआर, अमित शेओरण, आशीष कुमार सांगवान, महेश मारुती मगदूम, जसमेर गुलिया, डोंग जू होंग, ग्युंग ताई किम।
सचिन तंवर, महेंद्र गणेश राजपूत, के प्रपंजन, अजय कुमार, डोंग जियोन ली, शुभम अशोक पालकर, ललित चौधरी, विक्रम खंडोला, अनिल, यशवंत बिश्नोई, धर्मेंदर, सुनील कुमार, परवेश भैंसवाल, ऋतुराज शिवाजी कोरावी, सचिन विट्टाला, अमित शर्मा, सी कलाई अरासन, अमित, हादी ओस्त्रोक, रोहित गुलिया।
इस मैच को इंग्लिश में Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर, तो हिंदी में Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।
सुनील कुमार और प्रवेश भैंसवाल की जोड़ी ने इस साल गुजरात के लिए शानदार काम किया है। इन दोनों की बदौलत पूरे सीजन गुजरात की डिफेंस मजबूत नजर आई है। दोनों ही खिलाड़ियों की कोशिश इस प्रदर्शन को आज भी बरकरार रखने की होगी। ,
बेंगलुरू बुल्स के कप्तान रोहित कुमार छिल्लर इस सीजन अपनी टीम के लिए अभी तक शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं। प्वाइंट्स लेने के मामले में छिल्लर दूसरे खिलाड़ियों से काफी आगे रहे हैं। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में उनका योगदान अहम होगा।