Pro Kabaddi 2023-24, Puneri Paltan vs Gujarat Giants: पीकेएल के दसवें सीजन में शुक्रवार को दूसरे मुकाबले में पुनेरी पलटन का सामना गुजरात जाइंट्स के साथ हुआ। इस मैच में पुनेरी पटलन ने गुजरात जाइंट्स 37-17 के अंतर से हरा दिया। पुनेरी पलटन ने इस लीग में अपना 10वां मुकाबला जीता और अंक तालिका में वह पहले नंबर पर है। वहीं शुक्रवार को खेले गए पहले मैच में यानी 67वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना तेलुगू टाइटंस के साथ हुआ। इस रोमांचक मुकाबले में आखिरकार जयपुर की टीम ने तेलुगू टाइटंस को 38-35 से हरा दिया। जयपुर की यह 11वें मैच में 7वीं जीत रही जबकि तेलुग टाइटंस की यह 12वें मैच में 11वीं हार थी। अंक तालिका में गुजरात चौथे जबकि तेलुगू टाइटंस 12वें स्थान पर मौजूद है।
प्रो कबड्डी लीग के 67वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना तेलुगू टाइटंस के साथ हुआ जबकि 68वें मुकाबले में पुनेरी पलटन का सामना गुजरात जाइंट्स के साथ हुआ।
प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन के 68वें मैच में पुनेरी पलटन ने गुजरात जाइंट्स की टीम को 37-17 से हरा दिया और अंक तालिका में यह टीम पहले नंबर पर बनी हुई है। इस टीम ने अब तक खेले 11 मैचों में से 10 मे जीत दर्ज की है जबकि गुजरात जाइंट्स ने 12 मैच खेले हैं जिसमें उसे 5 मैचों मे हार मिली है। पुनेरी पलटन की तरफ से बेस्ट स्कोरर असलम मुस्तफा रहे और उन्होंने 10 अंक हासिल किए। गुजरात की तरफ से डिफेंडर सोमवीर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 6 अंक अर्जित किए और अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।
पहले हाफ में पुनेरी पलटन ने असलम मुस्तफा के 6 अंक के दम पर गुजरात जाइंट्स पर 20-9 से बढ़त बना ली। पुनेरी की तरफ से खेल के पहले 20 मिनट में असलम के अलावा अभिनेश ने टीम के लिए 2 अंक हासिल किए। गुजरात की तरफ से इस दौरान राइडर सोनी ने सबसे ज्यादा 2 अंक हासिल किए। गौरव खत्री ने भी पुनेरी पलटन के लिए 4 अंक हासिल किए और टीम के स्कोर को 20 तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई।
इस मैच में पुनेरी पलटन ने टॉस जीता और कोर्ट सेलेक्ट किया। प्रतीक दाहिया ने रेड की शुरुआत की और वह खाली हाथ लौटे तो वहीं असलम इनामदार ने पुनेरी पलटन के लिए पहला अंक हासिल किया। पहले हाफ के 10वें मिनट का खेल समाप्त होने के बाद पुनेरी ने गुजरात पर 7-4 से बढ़त बना रखी है। पुनेरी के लिए अब तक असलम मुस्तफा ने 3 अंक हासिल किए हैं।
प्रो कबड्डी लीग के 67वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स का तेलुगू टाइटंस के साथ रोमांचक मुकाबला हुआ और आखिरकार जयपुर की टीम को 38-35 से जीत मिली। पहले हाफ में तेलुगू टाइटंस जहां जयपुर से 19 अंक पीछे थी तो दूसरे हाफ ने इस टीम ने वापसी करने की जोरदार कोशिश की और अंक के अंतर को कम भी किया, लेकिन उसे जीत नहीं मिल पाई और यह 12 मैचों में उसकी 11वीं हार रही। वहीं जयपुर ने 11 मैचों में अपनी 7वीं जीत दर्ज की। जयपुर की तरफ से बेस्ट स्कोरर अर्जुन देशवाल रहे जिन्होंने 14 अंक हासिल किए। टाइटंस की तरफ से सबसे ज्यादा 12 अंक पवन सेहरावत ने हासिल किया।
इस मैच के पहले हाफ तक तेलुगू टाइटंस और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच अच्छी प्रतिद्वंदिता देखने को मिली। शुरुआत में जयपुर की टीम ने अंक बटोरे, लेकिन उसके बाद तेलुगू ने वापसी करते हुए कुछ प्वाइंट्स अर्जित किए, लेकिन पहले हाफ के आखिरी क्षणों में जयपुर के तेज गति से अंक जुटाए और अर्जुन देशवाल ने अपना सुपर 10 कंप्लीट किया। जयपुर की तरफ से सबसे ज्यादा अंक अर्जुन ने ही हासिल किए और टीम के लिए उन्होंने 11 अंक हासिल किए। वहीं टाइटंस की तरफ से पवन सेहरावत ने सबसे ज्यादा 4 अंक जुटाए। पहले हाफ का खेल खत्म होने के बाद जयपुर ने तेलुगू टाइटंस पर 27-8 की बढ़त बना ली है और 19 अंक आगे है। तेलुगू टाइटंस ने पहले हाफ में सिर्फ एक टैकल अंक हासिल किया।
जयपुर पिंक पैंथर्स ने इस मैच में टॉस जीत लिया है और उसने तेलुगू टाइटंस को पहले रेड डालने को कहा। मैच की पहली रेड पवन सहरावत ने मारी और वह खाली हाथ लौट गए। इस मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स के अर्जुन देशवाल ने बोनस अंक के साथ स्कोरिंग की शुरुआत की और फिलहाल पिंक पैंथर्स ने तेलुगू पर शुरुआती दौर में 3-0 की बढ़त बना ली है।
प्रो कबड्डी लीग के सीजन 10 में अब तक के शीर्ष तीन राइडर की बात करें तो इसमें पहले स्थान पर अर्जुन देशवाल 107 अंक के साथ मौजूद हैं जबकि आशु मलिक ने 99 अंक अर्जित किए हैं और इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। इस सूची में तीसरे नंबर पर मनिंदर सिंह 97 अंक के साथ मौजूद हैं।
पीकेएल 10 के शीर्ष 3 राइडर
अर्जुन देशवाल - 107 अंक
आशु मलिक - 99 अंक
मनिंदर सिंह - 97 अंक
जयपुर के खिलाफ तेलुगू टाइटंस की शुरुआती लाइनअप-
पवन सहरावत (कप्तान), ओंकार आर, अजीत पवार, प्रफुल्ल जवारे, शंकर गदाई, मोहित, संदीप ढुल।
अर्जुन देशवाल, सुनील कुमार (कप्तान), रेजा मीरबाघेरी, वी अजित, भवानी राजपूत, साहुल कुमार, अंकुश।
प्रो कबड्डी लीग में तेलुगू टाइटंस की स्थिति इस वक्त काफी खराब है और इस टीम ने 11 में से सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की है। अंक तालिका में आखिरी पायदान पर मौजूद इस टीम का सामना 67वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ होगा जो 10 में से 6 मैच जीत चुकी है। वहीं आज दूसरे मुकाबले में पुनेरी पलटन को गुजरात जाइंट्स से चुनौती मिलेगी। पुनेरी पलटन इस वक्त बेहद अच्छी स्थिति में है और अपने पिछले 10 में से 9 मुकाबले जीत चुकी है। गुजरात की टीम को इनके खिलाफ जीत के लिए मजबूत चुनौती पेश करनी होगी जो 11 में से 7 मैच जीत चुकी है और 4 मैच इस टीम ने गंवाए हैं।