सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी को शनिवार (7 मई) को यहां मैड्रिड मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के महिला युगल फाइनल में कैरोलिन गार्सिया और क्रिस्टीना म्लादेनोविच की जोड़ी के खिलाफ सीधे सेटों में शिकस्त का सामना करना पड़ा।
भारत और स्विट्जरलैंड की जोड़ी लय हासिल करने में विफल रही जिससे उसे फ्रांस की पांचवीं वरीय जोड़ी के खिलाफ 4-6 4-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी। सानिया और हिंगिस की जोड़ी इस हार से सत्र का अपना पांचवां खिताब जीतने से महरूम रह गई।