भारतीय गोल्फर एस चिक्कारंगप्पा की रविवार (2 अक्टूबर) को यहां अंतिम दौर में बोगी के कारण मरक्यूरिस ताईवान मास्टर्स में बेहतर स्थान हासिल करने की उम्मीदों पर झटका लगा और वह संयुक्त नौंवें स्थान पर रहे। चिक्का इस साल विश्व कप में खेलेंगे, उन्होंने दो ओवर 74 का कार्ड खेला जिसमें अंतिम छह होल में चार बोगी शामिल रही। उनका कुल स्कोर तीन ओवर 291 रहा। वह इस साल एशियाई टूर में दूसरी बार शीर्ष 10 में रहे। इससे पहले वह साल के शुरू में बांग्लादेश ओपन में संयुक्त चौथे स्थान पर रहे थे। हिम्मत राय (73) पांच ओवर 293 के कुल स्कोर से संयुक्त 15वें, चिराग कुमार (74) छह ओवर 294 से संयुक्त 19वें और शुभांकर शर्मा (77) 11 ओवर में 299 के कुल स्कोर से संयुक्त 33वें स्थान पर रहे। चीनी ताइपे के लु वेई चिह ने दो अंडर पार 70 का कार्ड खेला और वह पांच अंडर पार 283 के कुल स्कोर से विजेता रहे।