महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा का गवाह रहे हल्दीघाटी में रविवार (9 अक्टूबर) को हुई पहली वेदान रन टू ब्रीथ हाफ मैराथन में सेना के पवन कुमार ने पुरुषों जबकि मथुरा की अनीता चौधरी ने महिलाओं के वर्ग का खिताब जीता। हाफ मैराथन में सेना का दबदबा रहा और उसके धावकों ने पुरुष वर्ग के तीनों पुरस्कार जीते। पवन ने एक घंटे 23.10 मिनट का समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया तो वहीं उनके साथियों अंकुल कुमार ने एक घंटा 24.20 मिनट का समय लेकर दूसरा और भरत कुमार ने एक घंटा 26.01 सेकेंड का समय निकालकर तीसरा स्थान हासिल किया। महिलाओं के वर्ग में उत्तर प्रदेश की अनिता चौधरी ने एक घंटे 38.32 मिनट के साथ पहले और राजस्थान की इंदिरा गहलौत दूसरे स्थान पर रहीं।

पुरुषों की दस किलोमीटर दौड़ में भी पहले तीन स्थान सेना के धावकों ने हासिल किए। सेना के तनवर सिंह ने 42. 35 मिनट के साथ खिताब जीता जबकि कन्हैया (42.36 मिनट) दूसरे और कैलाश गुज्जर (43.03 मिनट) तीसरे स्थान पर रहे। महिलाओं के वर्ग में राजस्थान की अर्पिता सैनी 48.07 मिनट के साथ पहले और उन्हीं के राज्य की सुनीता 55.13 मिनट के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।

पांच किलोमीटर वर्ग में राजस्थान के सोहन सिंह (16.23 मिनट) ने पहला, सेना के रंकी दास (16.59) ने दूसरा और विनय कुमार लुभुनिया (17.19 मिनट) तीसरे स्थान पर रहे। महिलाओं के वर्ग का तीनों खिताब राजस्थान की झेली में गया। सोनल सुखवार (24.10 मिनट) के साथ पहले, ललिता (25.10 मिनट) के साथ दूसरे और कैलाश मीणा (26.47 मिनट) के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। अर्जुन पुरस्कार विजेता श्रीराम सिंह, लिंबा राम, धूलचंड डामोर और सपना पूनिया ने विजेताओं को पुरस्कार बांटे। इस हाफ मैराथन का आयोजन रोयोन सामाजिक संस्थान ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सहयोग से किया गया था।