Lionel Messi Kolkata event: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी तीन दिन की यात्रा पर भारत आए हुए हैं जिसकी शुरुआत कोलकाता से हुई, लेकिन यहां के साल्ट लेक स्टेडियम में जो कुछ भी हुआ उसने कहीं से भी देश के मान को तो नहीं बढ़ाया। मेसी के GOAT टूर के कोलकाता लीग मे दौरान जो सेलीब्रेशन होना था वो नहीं हो पाया और 10 मिनट में ही स्टेडियम से चले गए।

10 मिनट में ही स्टेडियम से निकले मेसी

कोलकाता टूर के दौरान मेसी साल्ट लेक स्टेडियम पहुंचे और उनके आने के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल फैल गया और वेन्यू के अंदर फैंस ने जमकर बवाल काटा। दर्शकों ने पानी की बोतलें मैदान पर फेंकी साथ ही वहां पर लगे टेंट को भी उखाड़ते पाए गए। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गंभीर मिसमैनेजमेंट की वजह से ऐसा हुआ। दरअसल मैदान में एंट्री साथ ही मेसी को देखने के लिए जो सुविधाएं की गई थी जो नाकाफी रही और इससे फैंस भड़क गए और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया।

फैंस के हंगामे की वजह से हालात तेजी से बिगड़ गए और इसके बाद मेसी की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें दूसरे गेट से बाहर निकाल दिया गया। वो इस स्टेडियम से 10 मिनट के अंदर ही चले गए। कई फैंस जो अर्जेंटीना के इस आइकन को देखने की उम्मीद में घंटों इंतजार कर रहे थे उन्हें निराश होना पड़ा। स्टेडियम के अंदर के विज़ुअल्स जो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं उसमें वहां की अव्यवस्था साफ दिख रही थी और जिसने भारतीय फुटबॉल फैंस के लिए एक ऐतिहासिक और खुशी के मौके पर ग्रहण लगा दिया।

ठगे रह गए टिकट खरीदकर मेसी को देखने आए फैंस

इस दौरान एक फैन ने खुलकर अपना गुस्सा जाहिर किया और आरोप लगाया कि मेसी के यात्रा में ज्यादातर सेलिब्रिटी ही शामिल थे जिसकी वजह से जो टिकट खरीदकर उन्हें देखने आए थे उन्हें कुछ भी नहीं दिखा। कई लोगों ने कहा कि उन्होंने इस इवेंट के लिए महीनों इंतजार किया था, लेकिन वो मेसी की एक झलक तक नहीं पा पाए। कुछ लोगों ने तो आयोजकों पर भारी कुप्रबंधन का आरोप लगाया और कुछ ने तो उम्मीदें पूरी न होने की वजह से इस इवेंट को घोटाला तक कह दिया।

मेसी ने कोलकाता में भारतीय फिल्म अभिनेता शाहरुख खान से मुलाकात भी की। इस दौरान शाहरुख खान के छोटे बेटे भी उनके साथ थे और मेसी ने उनके साथ तस्वीर भी खिंचवाई। मेसी से मिलने के लिए इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित नजर आए।