पिछले दोनों मैचों में हार झेलने वाली भारतीय टीम ब्रिक्स अंडर-17 फुटबॉल टूर्नामेंट के करो या मरो जैसे मुकाबले में मंगलवार (11 अक्टूबर) को यहां चीन से भिड़ेगी। पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ड्रा खेलने वाले चीन का तीन मैचों में एक अंक है। दूसरी तरफ भारत ने अपने पहले दोनों मैच गंवाए हैं और दौड़ में बने रहने के लिए उसके लिए मंगलवार का मैच बेहद महत्वपूर्ण है। भारत ने रूस और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करीबी मैच गंवाए थे। उसने कई मौके बनाए लेकिन वह इनका फायदा नहीं उठा पाए जिससे कोच निकोलेई एडम और अन्य सहयोगी स्टाफ भी चिंतित है।
भारत के सहायक कोच इतिबार इब्राहिमोव ने कहा, ‘हमारी टीम ने रूस और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अब तक प्रतिस्पर्धी मैच खेले। भले ही हम जीत नहीं पाए लेकिन हमने कई मौके बनाकर विरोधी रक्षापंक्ति को व्यस्त रखा। हमारे खिलाड़ी मौकों का फायदा नहीं उठा पाए जो कि चिंता की बात है।’ उन्होंने कहा, ‘अब हमें चीन के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच खेलना है और अब हमारे पास मौका मिलने पर गोल करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। हमें प्रतियोगिता में बने रहने के लिए इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। मैंने अपने खिलाड़ियों से अधिक ध्यान देने ओर मौका मिलने पर उसका पूरा फायदा उठाने के लिए कहा है।’

