पाकिस्तानी हॉकी टीम के कोच ख्वाजा जुनैद ने कहा कि रविवार (23 अक्टूबर) को एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में उनकी टीम आक्रामक उपमहाद्वीपीय हॉकी का प्रदर्शन करेगी। जुनैद ने कहा कि इस लोकप्रिय मुकाबले में सभी खिलाड़ी अपने कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे इसलिए लाखों प्रशसंक इस मैच को देखेंगे। उन्होंने कहा, ‘भारत-पाकिस्तान हाकी मैच हमेशा ही भावनाओं का खेल होता है।’ एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में दो बार के गत चैम्पियन जुनैद ने कहा, ‘हॉकी की लोकप्रियता का भारत-पाकिस्तान के मैचों से काफी कुछ लेना देना है। हम रविवार (23 अक्टूबर) को भारत के खिलाफ मैच में अच्छा प्रदर्शन करने का वादा करते हैं।’