भारतीय शटलर अजय जयराम डच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपना लगातार तीसरा खिताब जीतने में नाकाम रहे और रविवार (16 अक्टूबर) यहां फाइनल में संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार गए। शीर्ष वरीयता प्राप्त जयराम को चीनी ताइपै के दूसरे वरीय खिलाड़ी तजु वेई वांग के हाथों 10-21, 21-17, 18-21 से हार झेलनी पड़ी। यह मैच 55 मिनट तक चला। जयराम ने इस ग्रां प्री टूर्नामेंट में 2014 और 2015 में खिताब जीता था।