भारतीय शटलर अजय जयराम डच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपना लगातार तीसरा खिताब जीतने में नाकाम रहे और रविवार (16 अक्टूबर) यहां फाइनल में संघर्षपूर्ण मुकाबले में हार गए। शीर्ष वरीयता प्राप्त जयराम को चीनी ताइपै के दूसरे वरीय खिलाड़ी तजु वेई वांग के हाथों 10-21, 21-17, 18-21 से हार झेलनी पड़ी। यह मैच 55 मिनट तक चला। जयराम ने इस ग्रां प्री टूर्नामेंट में 2014 और 2015 में खिताब जीता था।
डच ओपन के फाइनल में हारे जयराम
जयराम को चीनी ताइपै के दूसरे वरीय खिलाड़ी तजु वेई वांग के हाथों 10-21, 21-17, 18-21 से हार झेलनी पड़ी।
Written by भाषा
अलमेरे (नीदरलैंड)

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अन्य स्पोर्ट्स समाचार (Othersports News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 16-10-2016 at 21:52 IST