अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के अध्यक्ष डा चिंग कुओ वू ने भारत में नए राष्ट्रीय महासंघ के गठन का मंगलवार (27 सितंबर) को स्वागत किया और कहा कि यह खेल अब सकारात्मक उपायों से देश में वापस पटरी पर लौट सकता है। रविवार (25 सितंबर) को हुए चुनावों में व्यवसायी अजय सिंह को भारतीय मुक्केबाजी महासंघ का अध्यक्ष और जय कोवली को महासचिव चुना गया। चुनाव एआईबीए पर्यवेक्षक एडगर टैनर की निगरानी में हुए थे। डॉ. वु ने बयान में रविवार को नए महासंघ के गठन तक देश में खेल का संचालन देख रही तदर्थ समिति का शुक्रिया अदा करते कहा, ‘ये चुनाव भारत में मुक्केबाजी को आगे बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है और मैं किशन नारसी का आभार व्यक्त करता है जिन्होंने तदर्थ समिति की अगुवाई की जिससे हम आज इस स्थिति में पहुंचे।’
उन्होंने कहा, ‘यह खेल के लिए महत्वपूर्ण है कि चुनावों में पारदर्शी प्रकिया अपनाकर भारतीय मुक्केबाजी महासंघ का नया अध्यक्ष चुना गया और मुझे विश्वास है कि सिंह इस पद के लिये उपयुक्त व्यक्ति हैं। अब भविष्य के लिए योजनाएं बनाने और नवगठित राष्ट्रीय महासंघ के साथ काम करने तथा भारत में मुक्केबाजी खेल को आगे बढ़ाने के लिये सकारात्मक कदम उठाने का समय है।’
कुछ मुख्य ख़बरों से जुड़े वीडियो देखें

