आईपीएल 2024 के सफर का समापन हो गया और इस बार फाइनल में केकेआर ने हैदराबाद को हराकर तीसरी बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। वहीं दूसरी तरफ इस सीजन में आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज विराट कोहली ने अपनी टीम के लिए जमकर रन बनाए और ऑरेंज कैप का खिताब भी अपने नाम किया। आरसीबी की टीम इस बार एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान के हाथों हार गई थी और एक बार फिर से चैंपियन बनने से जरूर चूक गई, लेकिन इस टीम के स्टार बल्लेबाज कोहली ने अपने खेल के जरिए क्रिकेट फैंस का जमकर मनोरंजन किया और खूब रन बनाए।
विराट कोहली ने रचा इतिहास, गेल की कर ली बराबरी
विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा 741 रन बनाए और ऑरेंज कैप विनर भी रहे। आईपीएल में ये दूसरा मौका रहा जब कोहली ने ये खिताब जीता। इससे पहले विराट कोहली ने साल 2016 में ऑरेंज कैप जीता था और वो आईपीएल में दो बार इस खिताब को जीतने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। साल 2016 में कोहली ने 973 रन बनाए थे। कोहली के अलावा अन्य कोई भी भारतीय बल्लेबाज आईपीएल में दो बार ऑरेंज कैप का खिताब नहीं जीता है।
आईपीएल इतिहास में कोहली से पहले जिस खिलाड़ी ने दो सीजन में ऑरेंज कैप हासिल किया था वो क्रिस गेल थे। क्रिस गेल ने साल 2011 और 2012 में यानी लगातार इन दो सीजन में इस खिताब को अपने नाम किया था। गेल ने साल 2011 में सबसे ज्यादा 608 रन बनाए थे जबकि साल 2012 में उनके बल्ले से 733 रन निकले थे। अब कोहली ने क्रिस गेल की बराबरी कर ली और ये दोनों ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने आईपीएल में दो-दो बार ऑरेंज कैप जीते।