टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए 8 सितंबर की तारीख बेहद खास हो सकती है, क्योंकि यही वह तारीख है जब उन्होंने पिछले साल यानि कि 2022 में अपना फॉर्म हासिल किया था। विराट कोहली करीब 3 साल से खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन पिछले साल टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में ही विराट को अपना फॉर्म मिला था। विराट ने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 4 के मुकाबले में ना सिर्फ अपने टी20 करियर का पहला शतक जड़ा था बल्कि 1021 दिन के इंतजार के बाद उनके बल्ले से यह पहला शतक आया था।

नवंबर 2019 में कोहली ने लगाई थी आखिरी सेंचुरी

इस मैच में विराट कोहली ने 61 गेंद में नाबाद 122 रन की पारी खेली थी। अपनी इस यादगार पारी में विराट कोहली ने 12 चौके और 6 छक्के जड़े थे। विराट कोहली ने इस दौरान 53 गेंद में ही अपना शतक पूरा कर लिया था। विराट की यह 71वीं इंटरनेशनल सेंचुरी थी। इससे पहले विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी शतक नवंबर 2019 में लगाया था। कोहली ने इस शतक के साथ ही रिकी पोंटिंग के इंटरनेशनल शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। शतक के मामले में अब कोहली से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं।

भारत ने 101 रन से जीता था मैच

विराट कोहली की इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 213 रन का लक्ष्य दिया था। कोहली के अलावा केएल राहुल ने इस मैच में 41 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 62 रन की पारी खेली थी। राहुल इस मैच में कप्तान थे। रोहित शर्मा इस मुकाबले में नहीं खेले थे। ऋषभ पंत 16 गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद रहे थे। 213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 111 रन ही बना पाई थी और भारत ने यह मैच 101 रन से जीत लिया था।

विराट को लंबे ब्रेक और आस्था के मार्ग से मिली थी सफलता

विराट कोहली ने पिछले साल एशिया कप में अपना फॉर्म एक लंबे ब्रेक के बाद हासिल किया था। साथ ही कोहली ने संत-महात्माओं के आशीर्वाद के बाद फॉर्म में वापसी की थी। एशिया कप में उतरने से पहले कोहली करीब 2 महीने लंबे ब्रेक पर रहे थे। इस दौरान उन्होंने फैमिली के साथ टाइम बिताया था और संत-महात्माओं का आशीर्वाद लिया था। कोहली इस दौरान नीम करौली बाब के आश्रम और वृंदावन में परमानंद जी महाराज के पास गए थे।