क्रिस गेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अपने आखिरी साल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। क्रिस गेल ने एक पॉडकॉस्ट में बताया कि जब वह पंजाब किंग्स (PBKS) का हिस्सा था तो फ्रेंचाइजी में उनका अनादर किया गया। यही कारण था कि वह मानसिक रूप से टूट गए और डिप्रेशन जैसी स्थिति में पहुंच गए थे।

दुनिया भर में ‘यूनिवर्स बॉस’ से मशहूर क्रिस गेल ने शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान बताया कि 2021 सीजन के दौरान फ्रेंचाइजी में उन्हें सम्मान नहीं मिला। उस समय टीम की कप्तानी भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल के हाथों में थी और दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले हेड कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

‘पहली बार डिप्रेशन जैसा महसूस हुआ’

क्रिस गेल ने कहा, ‘ओह, मेरा IPL समय से पहले ही खत्म हो गया। पंजाब किंग्स में मुझे बिल्कुल भी सम्मान नहीं मिला। मैंने टूर्नामेंट और फ्रेंचाइजी के लिए बहुत कुछ किया, लेकिन मेरे साथ ऐसे व्यवहार किया गया जैसे मैं कोई बच्चा हूं। जिंदगी में पहली बार मुझे डिप्रेशन जैसा महसूस हुआ, इसलिए जब लोग डिप्रेशन के बारे में बात करते हैं, तो मुझे इसका थोड़ा-बहुत अंदाजा हो जाता है और यह मेरे लिए नहीं था।’

गेल ने बताया कि उस समय पैसे का कोई महत्व नहीं रह गया था। उनके लिए मानसिक स्वास्थ्य ज्यादा अहम था। कोविड-19 महामारी के कारण खिलाड़ी बायो-बबल में थे, जिससे मानसिक दबाव और बढ़ गया।

अनिल कुंबले से मुलाकात और भावनात्मक पल

क्रिस गेल ने बताया कि उन्होंने पंजाब किंग्स के तत्कालीन हेड कोच अनिल कुंबले को फोन किया और एक-एक करके अपनी बातें रखीं। गेल ने बताया, ‘मैंने अनिल से कहा कि मैं अब और नहीं खेल सकता। उस दौरान मेरा मानसिक संतुलन बिगड़ रहा था और वर्ल्ड कप भी नजदीक था। जब मैं उनसे बात कर रहा था, तब मैं टूट गया और रो पड़ा। मैं कुंबले और पूरी फ्रेंचाइजी से निराश था।’

केएल राहुल ने की थी रोकने की कोशिश

क्रिस गेल ने यह भी खुलासा किया कि कप्तान केएल राहुल ने उन्हें टीम में रुकने और अगला मैच खेलने के लिए कहा था। क्रिस गेल ने बताया, ‘केएल राहुल कप्तान थे, उन्होंने मुझे फोन किया और कहा- यो क्रिस, तुम रुकना चाहते हो, तुम अगला मैच खेलोगे। और मैंने कहा सुनो यार, मैं तुम सभी को शुभकामनाएं देता हूं। मैंने अपना बैग पैक किया और बाहर निकल गया।’

क्रिस गेल का पंजाब किंग्स में प्रदर्शन

क्रिस गेल 2018 में पंजाब किंग्स से जुड़े थे और 2021 तक टीम का हिस्सा रहे। आईपीएल 2021 सीजन में उन्होंने 10 मैच खेले और 193 रन बनाए। उस दौरान उनका औसत 21.44 रहा। आईपीएल 2021 का दूसरा चरण संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हुआ था, जहां क्रिस गेल ने सीजन के बीच में टीम छोड़ने का फैसला लिया।

क्रिस गेल का आईपीएल करियर

क्रिस गेल ने अपने आईपीएल करियर में 142 मैचों में 39.72 के औसत और 148.92 के स्ट्राइक रेट से 4965 रन बनाए। इसमें 6 शतक और 31 अर्धशतक भी शामिल हैं। आंकड़े दर्शाते हैं कि क्रिस गेल की यूं ही नहीं आईपीएल इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक में गिनती होती है।