भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप का शेड्यूल अबतक सामने नहीं आया है। इससे पहले साल 2019 वर्ल्ड कप की उपविजेता न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। केन विलियमसन पहले ही चोटिल हैं और वह टूर्नामेंट से लगभग बाहर हैं। इस बीच खबर है कि ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल चोटिल हो गए हैं और 6 से 8 महीने तक मैदान से दूर रहेंगे।

इंग्लैंड में चल रहे टी20 ब्लास्ट के दौरान माइकल ब्रेसवेल की एड़ी की हड्डी टूट गई। उनकी गुरुवार (15 जून) को ब्रिटेन में सर्जरी होगी और फिर एक लंबा रिहैबिलिटेशन शुरू होगा, जिसके कारण न्यूजीलैंड के साल के सर्वश्रेष्ठ वनडे खिलाड़ी 50 ओवर के विश्व कप नहीं खेल पाएंगे। विलियमसन को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में गुजरात टाइंटस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मैच के दौरान घुटने में चोट लगी थी। इसके बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई थी और वह शायद ही वर्ल्ड कप तक फिट हो सकें।

माइकल ब्रेसवेल का वनडे करियर

माइकल ब्रेसवेल ने अपना वनडे डेब्यू मार्च 2022 में किया था और 19 एकदिवसीय मैचों में 42.50 की औसत से 510 रन बनाए हैं। वह मुख्य रूप से नंबर 6 और 7 पर बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने इस साल जनवरी में हैदराबाद में भारत के खिलाफ बेहतरीन पारी खेली थी। घरेलू टीम के 349/8 के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की ओर से उन्होंने 78 गेंदों में 140 रन ठोक दिए थे। इसमें 12 चौके और 10 छक्के शामिल हैं।

ब्रेसवेल के नाम 15 विकेट

हालांकि, न्यूजीलैंड ने जीत हासिल नहीं की, लेकिन ब्रेसवेल की असाधारण पारी की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम भारत के टारगेट के करीब पहुंचने में सफल रही। उन्होंने एक और शतक – 82 गेंदों पर नाबाद 127 रन पिछले साल डबलिन में आयरलैंड के खिलाफ जड़ा था। टीम को रोमांचक मैच में एक विकेट से जीत मिली थी। गेंदबाजी की बात करें तो ब्रेसवेल ने प्रारूप में 15 विकेट लिए हैं।