लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में घुटने में चोट लग गई थी। उन्हें इसकी सर्जरी करानी पड़ी और वह साल के अंत में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो गए हैं। इसके बाद भी वह टूर्नामेंट मे कीवी टीम को अपनी सेवाएं दे सकते हैं, जिस पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया को दी थी। धोनी इस दौरान मेंटर की रोल में नजर आए थे। न्यूजीलैंड भी चाहता है कि विलियमसन टीम को अपनी सेवाएं इस भूमिका में दें। कोच गैरी स्टीड ने यह बात कही है।
विलियमसन को लेकर स्टीड ने बुधवार को मीडिया से कहा, ” कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। अभी तक हमें यह जानकारी है कि उनकी सर्जरी सफल रही है। उन्होंने रिहैब की शुरुआत की है। वह खेलने के लिए उपलब्ध होंगे इसकी संभावना कम है, लेकिन हम उनके जैसे क्षमता वाले व्यक्ति को हम बाहर नहीं रखना चाहते। हम चाहेंगे कि वह बतौर मेंटर भारत चलें।”
चैपमैन विश्व कप टीम में विलियमसन की जगह ले सकते हैं
विलियमसन को पिछले महीने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए डेब्यू के दौरान घुटने में गंभीर चोट लगी थी। उन्हें दाहिने घुटने की सर्जरी करानी पड़ी थी। मार्क चैपमैन विश्व कप टीम में विलियमसन की जगह ले सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हालिया टी-20 सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्हें वनडे सीरीज में मौका मिला।
चैपमैन ने पांच मैचों की सीरीज में 166 की स्ट्राइक रेट से 290 रन बनाए
बाएं हाथ के बल्लेबाज चैपमैन ने पांच मैचों की सीरीज में 166 की स्ट्राइक रेट से 290 रन बनाए, जिसमें अंतिम मैच में नाबाद शतक भी शामिल है। गैरी स्टीड ने उन्हें लेकर कहा, ” मार्क चैपमैन को वनडे टीम में केवल उनकी एक पारी के कारण नहीं चुना गया। टीम में जगह के लिए बहुत प्रतिस्पर्धा है। हम विश्व कप की ओर कैसे बढ़ते रहते हैं इसपर ध्यान देने की जरूरत है और मार्क चैपमैन पर हम विचार कर रहे हैं।”