न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि केन विलियमसन घुटने की चोट से तेजी से उबर रहे हैं। उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी शुरू कर दी है। विलियमसन ने 1 अगस्त को इंस्टाग्राम पर अपनी बल्लेबाजी की एक छोटी क्लिप पोस्ट की। अक्टूबर-नवंबर में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अगर वह फिट होते हैं तो न्यूजीलैंड की टीम को मजबूती मिलेगी। विलियमसन को आईपीएल 2023 में चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। ऐसे में उनके वर्ल्ड कप में खेलने पर संशय जताई गई थी।
विलियमसन को 31 मार्च को आईपीएल 2023 के पहले मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेलते हुए घुटने में चोट लगी थी। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के एक शॉट को रोकने के लिए डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री पर छलांग लगाई थी। उन्होंने छक्का बचा लिया था,लेकिन घुटने को चोटिल कर बैठे। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा और वह आईपीएल से बाहर हो गए। संभवाना जताई गई कि वह वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाएंगे।
विलियमसन की अप्रैल में हुई थी सर्जरी
विलियमसन न्यूजीलैंड लौट आए और अप्रैल में उनकी सर्जरी हुई। इसके बाद जानकारी सामने आई कि यदि वह विश्व कप खेलने के लिए फिट नहीं हुए फिर टीम के साथ मेंटर बनकर भारत आएंगे। हालांकि, जून में खबर सामने आई कि विलियमसन ने विश्व कप में खेलने के लिए फिट होने के लिए उम्मीद नहीं छोड़ी है। वह टूर्नामेंट से पहले ठीक हो जाएंगे, जो 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच मैच के साथ शुरू होगा।
केन विलियमसन ने क्या कहा था?
विलियमसन ने जून में कहा था, “फिलहाल सप्ताह-दर-सप्ताह स्थिति देखी जा रही है। मुझे पहले कभी इतनी लंबी चोट नहीं लगी थी, लेकिन जिन अन्य लोगों को चोट लगी है, उनसे बात करते हुए पता चला कि समय लगेगा, इसलिए यदि आप बहुत आगे की ओर देखते हैं, तो यह शायद थोड़ा कठिन हो सकता है। अगर एक सप्ताह या छोटे लक्ष्य करने की कोशिश करेंगे तो अनुभव अच्छा होगा। यह भी पता है कि सफर पूरी तरह से आसान नहीं होगी और आपको रास्ते में कुछ असफलताएं भी मिलेंगी, जिनसे आपको निपटना होगा।”