न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला वेलिंगटन में खेला जा रहा है। शुक्रवार (11 दिसंबर) को टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड ने 84 ओवर में 6 विकेट पर 294 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने के समय हेनरी निकोल्स 117 और कायेल जेमिसन 1 रन बनाकर नाबाद थे। जेमिसन ने अपने करियर का छठा शतक लगाया। खास बात ये है कि वेलिंगटन के ग्राउंड पर यह कुल 100वां शतक है।
वेस्टइंडीज ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उसने विकेटकीपर जोशुआ डी सिल्वा और चीमार होल्डर को टीम में पहली शामिल किया। कप्तान जेसन होल्डर का यह फैसला उस समय सही साबित हुआ जब शेनॉन गेब्रियल ने टॉम ब्लंडेल को 14 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर विंडीज को पहली सफलता दिलाई। चीमार होल्डर ने डेब्यू मैच में न्यूजीलैंड के कार्यवाहक कप्तान टॉम लाथम को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। लाथम 27 रन ही बना सके। रॉस टेलर भी क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सके। उन्हें 9 रन के निजी स्कोर पर गेब्रियल ने डी सिल्वा के हाथों कैच कराया।
Henry Nicholls shines on the opening day of the Wellington Test with an unbeaten century
For West Indies, Shannon Gabriel finishes the day with three wickets.#NZvWI scorecard https://t.co/lhMysPsQlx pic.twitter.com/JvOAjP7b4p
— ICC (@ICC) December 11, 2020
An important wicket for West Indies
Chemar Holder has trapped Daryl Mitchell in front for 42, breaking the solid 83-run stand.#NZvWI live https://t.co/lhMysPsQlx pic.twitter.com/wTpZY3cwYx
— ICC (@ICC) December 11, 2020
तीन विकेट 78 रन पर गिर जाने के बाद केन विलियमसन की जगह खेल रहे विल यंग और हेनरी निकोल्स ने पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। यंग 43 रन बनाकर गेब्रियल का शिकार बन गए। उनका कैच कप्तान होल्डर ने लिया। बीजे वाटलिंग 30 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर बोल्ड हो गए। वहीं, डेरेल मिशेल 42 रन बनाकर चीमार होल्डर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। गेब्रियल का ये 50वां टेस्ट है। उन्होंने मैच के दौरान अपने 150 विकेट भी पूरे कर लिए।
Gone
Jason Holder takes a screamer and Shannon Gabriel picks up his 150th Test wicket
Will Young departs for 43.#NZvWI live https://t.co/oOl3VEC21O pic.twitter.com/tD9PHfYbxH
— ICC (@ICC) December 11, 2020
हेनरी निकोल्स ने एक छोर से न्यूजीलैंड की पारी को संभाले रखा। वे पिछले 13 पारियों में 50 रन के स्कोर को भी पार नहीं कर पाए थे। पिछला शतक इसी मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ 8 मार्च 2019 को लगाया था। विंडीज के खिलाफ उनका यह पहला शतक है। निकोल्स ने इससे पहले बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेली है।