विश्व कप 2023 में अपनी बल्लेबाजी से धमाकेदार आगाज करने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस के लिए टूर्नामेंट का अंत बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। टूर्नामेंट में अपने आखिरी मुकाबले में मेंडिस दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए और सिर्फ 7 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए। मेंडिस ने वर्ल्ड कप में अपना आगाज बहुत शानदार किया था। उन्होंने पहले ही मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 42 गेंद में 76 रन की विस्फोटक पारी खेली थी।
मेंडिस का आगाज रहा था बेहतरीन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में मेंडिस ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी में 4 चौके और 8 छक्के लगाए थे। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ हैदराबाद में अपनी पहली विश्व कप सेंचुरी लगाई। उन्होंने इस मैच में 77 गेंद के अंदर 122 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। मेंडिस ने इस पारी में 14 चौके और 6 छक्के लगाए थे। हालांकि उनकी इस पारी के बावजूद भी श्रीलंकाई टीम 6 विकेट से मैच हार गई थी।
कप्तानी मिलने के बाद मेंडिस का प्रदर्शन हुआ खराब
मेंडिस के लिए विश्व कप के बस यह दो मैच ही अच्छे रहे थे, क्योंकि तीसरे मैच में उन्हें टीम की कप्तानी सौंप दी गई थी। दासुन शनाका चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए और फिर कुसल मेंडिस को कप्तान बनाया गया। बस कप्तानी मिलने के बाद मेंडिस के प्रदर्शन में गिरावट आती गई। कप्तानी मिलने के बाद मेंडिस के बल्ले से 39 रन की सर्वोच्च पारी अफगानिस्तान के खिलाफ आई। इसके अलावा 3 मैचों में सिंगल डिजीट स्कोर पर आउट हुए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी मैच में भी रहे फ्लॉप
कुसल मेंडिस का बल्ला वर्ल्ड कप के आखिरी मैच में भी नहीं चला। टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद श्रीलंका का आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ था। इस मैच में कुसल मेंडिस ने 7 गेंद में सिर्फ 6 रन बनाए। कप्तानी मिलने के बाद मेंडिस ने 7 मैचों में सिर्फ 96 रन बनाए।