श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में केन विलियमसन ने दोहरा शतक लगाया साथ ही अपने साथी खिलाड़ी हेनरी निकोलस के साथ मिलकर रिकॉर्ड साझेदारी भी की। केन विलियमसन और हेनरी निकोलस दोनों ने ही इस पारी में दोहरा शतक लगाया साथ ही दोनों के बीच 400 से ज्यादा रन की साझेदारी भी हुई। इन दोनों की पारी के दम पर कीवी टीम ने पहली पारी में 580 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी। केन का टेस्ट क्रिकेट में ये छठा दोहरा शतक था और अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा साथ ही रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।
केन विलियमसन ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
केन विलियमसन ने पहली पारी में 296 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के व 23 चौकों की मदद से 215 रन की बेहतरीन पारी खेली। टेस्ट क्रिकेट में ये उनका 28वां दोहरा शतक था और अब वो क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में शतक लगाने के मामले में विराट कोहली (28 शतक) की बराबरी पर आ गए। हालांकि केन विलियमसन ने सिर्फ 164 पारियों में अपना 28वां टेस्ट शतक पूरा किया और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने अपना 28वां टेस्ट शतक 183 पारियों में लगाया था।
सक्रिय खिलाड़ियों में सर्वाधिक टेस्ट शतक:
30 शतक – स्टीवन स्मिथ (169 पारी)
29 शतक – जो रूट (237 पारी)
28 शतक – विराट कोहली (183 पारी)
28 शतक – केन विलियमसन (164 पारी)
केन विलियमसन ने की रिकी पोंटिंग की बराबरी
केन विलियमसन ने श्रीलंका के खिलाफ खेली 213 रन की पारी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 17,000 रन भी पूरे किए। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के 402वें पारी में ये कमाल किया और रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली क्योंकि उन्होंने भी इतनी ही पारियों में 17,000 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे। वैसे वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज 17,000 इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 363 पारियों में ये कमाल किया है। सचिन तेंदुलकर ने 394 पारियों में ये कमाल किया था और इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं।
वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे तेज 17,000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज-
विराट कोहली- 363 पारी
हाशिम अमला- 381 पारी
ब्रायन लारा- 389 पारी
सचिन तेंदुलकर- 394 पारी
रिकी पोंटिंग- 402 पारी
केन विलियमसन- 402 पारी