पाकिस्तान के खिलाफ शनिवार (29 मार्च) को नेपियर के मैकलीन पार्क में पहले वनडे में न्यूजीलैंड के लिए लाहौर में जन्में ऑलराउंडर मोहम्मद अर्सलान अब्बास ने शानदार डेब्यू किया। मार्क चैपमैन के शतक और डेरिल मिचेल के 76 रनों की पारी के बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 21 वर्षीय अब्बास ने पाकिस्तान के खिलाफ केवल 24 गेंदों में अर्धशतक ठोक वनडे डेब्यू पर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया।

मोहम्मद अर्सलान अब्बास के नाम वनडे डेब्यू पर सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड हो गया। उन्होंने भारत के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के रिकॉर्ड को तोड़ा। क्रुणाल ने पांच साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच में 26 गेंदों में अर्धशतक बनाया था। अब्बास ने 26 गेंद पर 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 52 रन बनाए। वह पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए। उनका स्ट्राइक रेट 200 का रहा।

कौन हैं मोहम्मद अब्बास

नवंबर 2003 में जन्में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के पिता अजहर अब्बास भी पाकिस्तान में प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर थे। अजहर ने 2000 के दशक के मध्य में न्यूजीलैंड जाने से पहले पेशावर और पाकिस्तान रेलवे जैसी टीमों के लिए खेला और अपने करियर के अंतिम चरण में वेलिंगटन और ऑकलैंड का प्रतिनिधित्व किया। अजहर वर्तमान में वेलिंगटन फायरबर्ड्स के सहायक कोच हैं।

मोहम्मद अब्बास का प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड के बड़े खिलाड़ी आईपीएल की वजह से उपलब्ध नहीं हैं ऐसे में युवा मोहम्मद को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए। 2023 में अपने डेब्यू के बाद से वेलिंगटन का प्रतिनिधित्व करने वाले 21 प्रथम श्रेणी मैचों में मोहम्मद ने 1300 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 130 रहा है और उन्होंने 12 विकेट भी लिए हैं।