चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के पाकिस्तान ने उम्मीद की होगी कि न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत अच्छी होगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में रविवार (16 मार्च) को न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 100 रन भी नहीं बना पाई। एक समय ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान की टीम 50 रन भी नहीं बना पाएगी। उसने 11 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे।

कप्तान सलमान आगा और खुशदिल शाह के बीच 46 रन की साझेदारी हो गई और पाकिस्तान 50 के पार पहुंच गया। केवल 3 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए। पाकिस्तान की टीम 18.4 ओवर में 91 रन पर आउठ हो गई। टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान की टीम 10वीं बार 100 रन से पहले आउट हो गई। उसका न्यूनतम स्कोर 74 रन है। ऑस्ट्रेलिया ने 2012 में उसे इस स्कोर पर समेट दिया था।

पाकिस्तान का टी20 में 100 से कम का स्कोर

टीमरनओवरपारीबनाममैदानमैच की तारीख
पाकिस्तान7419.12ऑस्ट्रेलियादुबई (DICS)10 सितम्बर 2012
पाकिस्तान8217.52वेस्टइंडीजमीरपुर1 अप्रैल 2014
पाकिस्तान8317.31भारतमीरपुर27 फ़रवरी 2016
पाकिस्तान8918.41इंग्लैंडकार्डिफ7 सितम्बर 2010
पाकिस्तान9118.41न्यूजीलैंडक्राइस्टचर्च16 मार्च 2025
पाकिस्तान92/9201अफगानिस्तानशारजाह24 मार्च 2023
पाकिस्तान9517.42श्रीलंकाहम्बनटोटा1 जून 2012
पाकिस्तान96/9201ऑस्ट्रेलियादुबई (DICS)5 अक्टूबर 2014
पाकिस्तान98/9201साउथ अफ्रीकादुबई (DICS)13 नवंबर 2013
पाकिस्तान9919.52जिम्बाब्वेहरारे23 अप्रैल 2021