न्यूजीलैंड ने बुधवार 8 जनवरी 2025 को तीन मैच की सीरीज के दूसरे वनडे इंटरनेशनल में श्रीलंका को 113 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी हासिल की। न्यूजीलैंड की जीत में रचिन रविंद्र, मार्क चैपमैन के अलावा विलियम ओ’रुर्के ने अ हम भूमिका निभाई। यूं कहें तो विलियम ओ’रुर्के ने श्रीलंका के महेश तीक्षणा की हैट्रिक और वानिंदु हसंरगा की गेंदबाजी पर पानी फेर दिया।

IPL नीलामी में नहीं बिके थे विलियम ओ’रुर्के

विलियम ओ’रुर्के ने 6.2 ओवर में 31 रन देकर श्रीलंका के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। विलियम ओ’रुर्के पिछले साल आईपीएल मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड (नहीं बिकना) रहे थे। उनका बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये था, लेकिन 10 में किसी भी फ्रेंचाइजीस ने उन पर दांव नहीं लगाया। खास यह है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने महेश तीक्षणा को 4 करोड़ 40 लाख और वानिंदु हसंरगा को 6 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा था।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों का कहर, चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी ने ली 2025 की पहली हैट्रिक

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराकर भारतीय क्रिकेट टीम को भी पीछे छोड़ा। न्यूजीलैंड की टीम 2020 के बाद से घरेलू वनडे में सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत (न्यूनतम 5 मैच खेलने वाली टीमें ही शामिल) के मामले में पहले नंबर पर है। उसका जीत प्रतिशत 94.1 है, जबकि भारत 80% के साथ इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है। उसका जीत प्रतिशत 78.9 है। पाकिस्तान चौथे नंबर पर है। उसका जीत प्रतिशत 73.7 है।

श्रीलंका के खिलाफ घर में लगातार 5वीं ODI सीरीज जीती

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू मैदान पर यह लगातार पांचवी वनडे सीरीज अपने नाम की है। उसे आखिरी बार जनवरी 2001 में श्रीलंका के हाथों घरेलू वनडे सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी। उसके बाद से उसने 8 वनडे सीरीज घरेलू मैदान पर खेलीं और 7 में जीत हासिल की, जबकि दिसंबर 2006 में खेली गई शृंखला ड्रॉ रही थी।

2015 से घर पर वनडे सीरीज नहीं हारा न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड ने 2015 के बाद से श्रीलंका के खिलाफ घरेलू मैदान पर कोई भी वनडे सीरीज नहीं हारी है। उसने इस दौरान लगातार पांच वनडे सीरीज जीतीं। ओवरऑल बात करें तो घरेलू मैदान पर यह उसकी लगातार 8वीं वनडे सीरीज जीत है। उसे घरेलू मैदान पर भारत ने जनवरी 2019 में हराया था। तब 5 वनडे की सीरीज भारत ने 4-1 से अपने नाम की थी।

न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका दूसरे वनडे का सार

बारिश से प्रभावित यह मैच 50-50 ओवर की जगह 37-37 ओवर का होना था। हैमिल्टन के सेडान पार्क में खेले गए इस वनडे मैच में श्रीलंका के कप्तान चरित असालंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 37 ओवर में 9 विकेट पर 255 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 30.2 ओवर में 142 रन पर ऑलआउट हो गई।

श्रीलंका की ओर से आविष्का फर्नांडो (10 रन, 15 गेंद, 2 चौके), कामिंदु मेंडिस (64 रन, 66 गेंद, 5 चौके, 3 छक्के), जनित लियानागे (22 रन) , चामिंडु विक्रमसिंघे (17 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाये। कप्तान चरित असालंका और चामिंडु विक्रमसिंघे रन आउट हुए। न्यूजीलैंड ने पहला वनडे 9 विकेट से जीता था।

श्रीलंकाई टीम पहले वनडे में 178 रन पर ऑलआउट हो गई थी और दूसरे वनडे में 142 रन पर आउट हो गई। पिछले मैच में एक समय उसका स्कोर 23/4 था और दूसरे वनडे में एक समय उसका स्कोर 22/4 था। न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 11 जनवरी को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 6:30 बजे से खेला जाएगा। लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स यहां पढ़ें।