New Zealand Team Announced for T20I Series vs Pakistan: न्यूजीलैंड टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है और इसके लिए कीवी टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस घरेलू सीरीज के लिए पहली बार स्‍टार आलराउंडर माइकल ब्रेसवेल को न्यूजीलैंड टीम की कप्तानी सौंपी गई है। हालांकि ब्रेसवेल इससे पहले पाकिस्तान में कीवी टीम के लिए कप्तानी कर चुके हैं।

माइकल ब्रेसवेल करेंगे कप्तानी

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए जिस टीम का चयन किया गया है उसमें सिर्फ 7 ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लिया था। ऐसे कई प्लेयर्स जो आईपीएल 2025 में खेलेंगे वो इस सीरीज का हिस्सा नहीं बनाए गए हैं। व्‍हाइट बॉल टीम के नियमित कप्‍तान मिचेल सैंटनर के साथ डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, बेवॉन जैकब्स और लॉकी फर्ग्यूसन का आईपीएल 2025 की वजह से टीम में चयन नहीं किया गया।

पाकिस्तान के खिलाफ स्पिनर ईश सोढ़ी की टीम में वापसी हुई हुई जबकि तेज गेंदबाज बेन सियर्स भी चोट से उबरकर वापसी करने में सफल रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ इस सीरीज के लिए केन विलियमसन भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। इस टीम में 4 खिलाड़ी ऐसे हैं जो सिर्फ कुछ मैचों के लिए उपलब्ध होंगे।

टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, जैक फाउलकेस (केवल गेम 4 और 5), मिचले हे, मैट हेनरी (केवल चौथे और पांचवें मैच के लिए), काइल जैमीसन (केवल पहले, दूसरे और तीसरे मैच के लिए), डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, विल ओ’रूर्के(केवल पहले, दूसरे और तीसरे मैच के लिए), टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी।

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल

16 मार्च – पहला टी20, हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च
18 मार्च – दूसरा टी20, यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन
21 मार्च – तीसरा टी20, ईडन पार्क, ऑकलैंड
23 मार्च – चौथा टी20, बे ओवल, माउंट माउंगानुई
26 मार्च – 5वां टी20, स्काई स्टेडियम, वेलिंग्टन