न्यूजीलैंड ने नेपियर में शनिवार (29 मार्च) को 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान को 73 रन से हरा दिया। 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में यह न्यूजीलैंड की लगातार चौथी जीत है। 49 दिन में ट्राई सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के बाद द्विपक्षीय सीरीज में भी नतीजा नहीं बदला। ट्राई सीरीज में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 2 बार हराया। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड को जीत मिली। अब नेपियर में भी उसने पाकिस्तान को हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ट्राई सीरीज में 8 फरवरी को 78 रन से हराया था। सीरीज के फाइनल में 14 फरवरी को 5 विकेट से हराया। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में 60 रन से हराया। पाकिस्तान ने नेपियर में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने 111 गेंद पर 132 रन बनाए। डेरिल मिचेल ने 76 और लाहौर में जन्में मोहम्मद अब्बास ने 26 गेंद पर 52 रन बनाए।

अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए पाकिस्तानी बल्लेबाज

न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 344 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए इरफान खान ने 3 विकेट लिए। हारिस रऊफ और अकिफ जावेद ने 2-2 विकेट लिए। नसीम शाह और मोहम्मद अली ने 1-1 विकेट लिए। पाकिस्तान के लिए अब्दुल्लाह शफीक ने 36, उस्मान खान ने 39, बाबर आजम ने 78, मोहम्मद रिजावान ने 30 और सलमान आगा ने 58 रन बनाए, लेकिन कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाया।

पाकिस्तान ने 22 रन के अंदर 7 विकेट गंवाए

पाकिस्तान ने 22 रन के अंदर 7 विकेट गंवा दिए। उसके पुछल्ले बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। उसतैय्यब ताहिर 1, इरफान खान और नसीम शाह बगैर खाता खोले आउट हुए। हारिस रऊफ और आकिफ जावेद ने 1-1 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए नाथन स्मिथ ने 4 विकेट लिए। जैकब डफी ने 2 विकेट लिए। विलियम ओरुके, माइकल ब्रेसवेल और मोहम्मद अब्बास ने 1-1 विकेट लिए। कौन हैं मोहम्मद अब्बास? लाहौर में जन्में खिलाड़ी ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़ी; डेब्यू मैच में बड़ा रिकॉर्ड किया हासिल