NZ vs PAK Dream11 Team Prediction: वर्ल्ड कप में शनिवार को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अहम मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान की सेमीफाइनल की उम्मीदें लगभग बाहर हो चुकी है वहीं कीवी टीम हार की हैट्रिक लगा चुकी है। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी में फैंस उम्मीद करेंगे कि रनों की बरसात देखने को मिलेगी। इस मैच के लिए फैंटेसी टीम बना रहे हैं तो आपको इन खिलाड़ियों पर दांव लगा सकते हैं।
ये है पहली टीम
विकेटकीपर के तौर पर डेवन कॉनवे और मोहम्मद रिजवान को अपनी टीम में मौका दे सकते हैं। कॉनवे विस्फोटक बल्लेबाज हैं चिन्नास्वामी पर घातर साबित हो सकते हैं। रिजवान पाकिस्तान के लिए लगातार रन बना रहे हैं। चिन्नास्वामी में उनके पास बड़ी पारी खेलने की काबिलियत है। बल्लेबाज के तौर पर पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम, ओपनर अदुल्ला शफीक और फखर जमान को मौका दिया जा सकता है।
शफीक ने इस मैदान पर अर्धशतक जमाया है। ऑलराउंडर के तौर पर मिचेल सैंटनर, ग्लेन फिलिप्स के अलावा रचिन रविंद्र को रखना फायदेमंद होगा। रचिन वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में टेंट बोल्ट और शाहीन अफरीदी का सेलेक्शन अच्छा फैसला होगा। शाहीन ने इस मैच पर खेले गए पिछले मुकाबले में 5 विकेट लिए थे। वह फिलहाल वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
विकेटकीपर – डेवोन कॉनवे, मोहम्मद रिजवान
बल्लेबाज़ – बाबर आज़म, डेरिल मिचेल, फखर जमान, अब्दुल्ला शफीक
ऑलराउंडर -रचिन रविंद्र (कप्तान), मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स,
गेंदबाज– ट्रेंट बोल्ट, शाहीन अफरीदी (उपकप्तान)
ये हो सकती है दूसरी ड्रीम टीम
दूसरी टीम में विकेट कीपर के तौर पर केवल मोहम्मद रिजवान को रखा जा सकता है। बल्लेबाजों में फखर जमां को हटाकर एक अतिरिक्त ऑलराउंडर चुना जा सकता है। ऑलराउंडर्स में सैंटनर, रचिन और ग्लेन फिलिफ्स के अलावा इफ्तिखार अहमद को भी मौका दिया जा सकता है। वहीं गेंदाजी में हारिस रऊफ एक अतिरिक्त विकल्प हो सकते हैं जिन्होंने इस मैदान पर खेले गए पिछले मैच में तीन विकेट झटके थे। तीन अर्धशतक लगा चुके बाबर आजम को कप्तान और कीवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल को उप-कप्तान चुना जा सकता है।
विकेटकीपर – मोहम्मद रिजवान
बल्लेबाज – बाबर आजम (उप-कप्तान), डेरिल मिचेल (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक
ऑल राउंडर – मिचेल सैंटनर, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, इफ्तिखार अहमद
गेंदबाज– ट्रेंट बोल्ट, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ